-केसीसी में students के मोबाइल फोन यूज करने को लेकर instruction जारी किया गया

-मोबाइल हमेशा साइलेंट मोड में रचाना होगा

JAMSHEDPUR : साकची स्चिात करीम सिटी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स द्वारा मोबाइल फोन यूज करने को लेकर इंस्ट्रचशन जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि स्टूडेंट्स कब और कहां फोन यूज कर सकते हैं और कहां उनके लिए ऐसा करने पर रोक रहेगी। यह चाी चिलयर कर दिया गया है कि जो चाी इन इंस्ट्रचशंस को फॉलो नहीं करेगा, उसका फोन जचत कर लिया जाएगा।

चया करें

- स्टाफ रूम, ऑफिसेस, कैंटीन, और कॉमन रूचस में मोबाइल यूज कर सकते हैं

- मोबाइल को हमेशा साइलेंट मोड में रचाना होगा

- बहुत अर्जेट कॉल्स हों तचाी बात करनी है

चया न करें

- चलासरूम और कॉरिडोर में मोबाइल यूज नहीं करना है

- हेडफोचस नहीं लाना है

- फोटो कैचचर नहीं करना है। वीडियो चाी शूट नहीं करना है, चाहे कोई इवेंट ही चयों न हो

- फोन में कोई चाी वीडियो या ऑडियो चले नहीं करना है

Posted By: Inextlive