यूरो कप का 2020 सीजन शनिवार से शुरु हो रहा है। भारत में भी इस टूर्नामेंट का जबरदस्त क्रेज है। आप भी यूरो कप के मैच देख सकते हैं। तो आइए जानें भारत में लाइव देखने का क्या है तरीका और टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बातें।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूरोपीय चैम्पियनशिप 2020 में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 2021 तक स्थगित कर दिया गया था। आखिरकार 12 जून, 2021 से इसकी शुरूआत हो रही है। यूरो कप 2020 सीजन का फाइनल 12 जुलाई 2021 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे होगा।

यूरो कप 2020 वेन्यू
टूर्नामेंट के इतिहास के 60 सालों में पहली बार, पूरे यूरोप के 11 अलग-अलग शहर 16वीं यूरोपीय चैंपियनशिप की मेजबानी करेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रोम के ओलम्पिको स्टेडियम में तुर्की और इटली के बीच खेला जाएगा। दो सेमीफाइनल और फाइनल लंदन के वेम्बली स्टेडियम में होंगे।

यूरो 2020 टीमें
तुर्की, इटली, वेल्स, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क, फिनलैंड, बेल्जियम, रूस, नीदरलैंड, यूक्रेन, ऑस्ट्रिया, उत्तरी मैसेडोनिया, इंग्लैंड, क्रोएशिया, स्कॉटलैंड, चेक गणराज्य, स्पेन, स्वीडन, पोलैंड, स्लोवाकिया, हंगरी, पुर्तगाल, फ्रांस, जर्मनी।

यूरो कप 2020 ग्रुप
यूरो 2020 में छह ग्रुप हैं। यूरो कप 2020 के ग्रुप एफ को सबसे खतरनाक माना जा रहा है। क्योंकि इसमें हंगरी के साथ पुर्तगाल, जर्मनी और फ्रांस जैसी तीन बड़ी टीमें हैं।

#EURO2020 let's do this! 👊#ITA #SUI #TUR #WAL #BEL #DEN #FIN #RUS #AUT #NED #MKD #UKR #ENG #CRO #SCO #CZE#POL #ESP #SWE #SVK#FRA #GER #POR #HUN pic.twitter.com/gOHQpXZE4T

— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) June 11, 2021

ग्रुप ए - तुर्की, इटली, वेल्स, स्विट्जरलैंड
ग्रुप बी - डेनमार्क, फिनलैंड, बेल्जियम, रूस
ग्रुप सी - नीदरलैंड, यूक्रेन, ऑस्ट्रिया, उत्तर मैसेडोनिया
ग्रुप डी - इंग्लैंड, क्रोएशिया, स्कॉटलैंड, चेक गणतंत्र
ग्रुप ई - स्पेन, स्वीडन, पोलैंड, स्लोवाकिया
ग्रुप एफ - हंगरी, पुर्तगाल, फ्रांस, जर्मनी

यूरो कप 2020 का भारत में सीधा प्रसारण
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में अपने चार चैनलों सोनी सिक्स, सोनी टेन 1, सोनी टेन 3, सोनी टेन 4 पर यूरो कप मैचों का सीधा प्रसारण करेगा।

यूरो कप 2020 की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग
Sony LIV अपने ऐप और वेबसाइट पर यूरो 2020 मैचों का सीधा प्रसारण करेगा।

भारत में यूरो कप 2020 का लाइव मैच मुफ्त में कैसे देखें?
एयरटेल ग्राहक यूरो कप मैच एयरटेल एक्सट्रीम वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन पर लाइव देख सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari