जीजीआईसी में मूल्यांकन खत्म, कुछ में मंगलवार को खत्म हो सकता है कार्य

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य धीरे-धीरे ही सही अब समापन की ओर है। सिटी में बने आठ केन्द्रों में भी मूल्यांकन कार्य खत्म होने को है। राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कालेज में मूल्यांकन हो चुका है।

11 लाख कापियों का मूल्यांकन

सोमवार को सिटी के आठ मूल्यांकन केन्द्रों में से सात पर कापियों की चेकिंग हुई। शाम तक सातों मूल्यांकन केन्द्रों पर कुल 1 लाख 11 हजार 55 कापियों का मूल्यांकन हुआ। इसमें हाईस्कूल की 56 हजार 299 और इंटर की 54 हजार 856 कापियां शामिल हैं। अग्रसेन इंटर कालेज में 28,733, केसर विद्यापीठ इंटर कालेज में 12,116, भारत स्काउट गाइड इंटर कालेज में 15450, जीआईसी 16,769, केपी इंटर कालेज में 26,355, सीएवी इंटर कालेज 472 और एग्लो बंगाली इंटर कालेज में 7660 कापियों का मूल्यांकन कार्य किया गया। मंगलवार तक कुछ और मूल्यांकन केन्द्रों पर भी काम खत्म हो जाएगा।

Posted By: Inextlive