Patna: ट्रेन में छेड़खानी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. पुलिस के दावे इस मामले में हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. ताजा मामला संघमित्रा एक्सप्रेस में एक मां-बेटी से छेड़खानी का है.


4 लड़कों ने की छेड़खानीआरोप है कि लफंगों ने ट्रेन में शराब पी और एसी कोच में सफर कर रही मां-बेटी से छेड़खानी की। इस दौरान लफंगों को कोच अटेंडेंट ने शराब लाकर दी। इस मामले में लापरवाही के आरोप रेल पुलिस पर भी लग रहे हैं कि कंप्लेन के बाद कार्रवाई ना कर उन्होंने महिलाओं को गवाही के चक्कर लगाने की बात कर डरा दिया।मुगलसराय में पहुंची पुलिस


संघमित्रा एक्सप्रेस के बंगलुरू से चलने के थोड़ी देर बाद ही कोच बी-2 से सफर कर रही अन्नू सिंह व बेटी सरिता (काल्पनिक नाम) के साथ वाली सीट पर चार लोग आकर बैठ गए। थोड़ी देर बाद ही उनलोगों ने शराब पीनी शुरू की और भद्दी-भद्दी बातें करने लगे। अकेले होने के कारण अन्नू विरोध ना कर सकी। गाड़ी जब इलाहाबाद से खुली तो अन्नू ने बाथरूम के बहाने बाहर जाकर पुलिस को फोन पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस मुगलसराय में पहुंची।खानापूर्ति करती रही पुलिस

लड़के रात भर मां-बेटी को परेशान करते रहे। कुछ पैसेंजर्स ने विरोध भी किया। लड़के कुछ शांत हुए, लेकिन सुबह में दूसरी बोगी से दर्जन भर साथियों को बुला लिया। मुगलसराय में पुलिस पहुंची तब तक सभी लड़के फरार हो गए और पुलिस सिर्फ अटेंडेंट के साथ डांट-डपट की फार्मेलिटी करती दिखी। जैसे तैसे मां-बेटी पटना जंक्शन पहुंची। डरा दिया पुलिस नेइंफार्मेशन के बाद पुलिस मुगलसराय में आई तो कार्रवाई की जगह विक्टिम को ही डरा दिया। पुलिस ने अन्नू से कहा कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद गवाही के लिए मुगलसराय का चक्कर लगाना पड़ेगा। आरोपी तो भाग ही गए थे, शराब लाने वाले अटेंडेंट को भी पुलिस ने डांट कर भगा दिया। नई नहीं है शिकायतट्रेन में पैसेंजर्स द्वारा शराब पीने और छेड़खानी करने की घटना नई नहीं है। कुछ दिनों पहले ही एक एमएलए और उनकी पत्नी के साथ ट्रेन में दुव्र्यवहार किया गया था। इस मामले में रेल कर्मियों पर आरोप लगे थे। जबकि छेड़खानी के एक मामले में एक युवती ने खुद को बचाने की खातिर बक्सर में ट्रेन से छलांग लगा दी थी। इलाहाबाद एसआरपी से बात की जाएगी। ट्रेन में छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी। सुरेश चौधरी, रेल एसपी।कहीं safe नहीं हैं लेडीज

Posted By: Inextlive