GORAKHPUR : गोरखनाथ एरिया में दिनदहाड़े एक शोहदे ने कोचिंग पढऩे जा रही दो छात्राओं को खींचने का प्रयास किया. खींचातानी में छात्राओं की आंख जख्मी हो गई. गल्र्स के शोर मचाने पर आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और 100 नंबर पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शोहदे को हिरासत में ले लिया. छात्रा के परिजनों ने शोहदे के खिलाफ गोरखनाथ थाने में केस दर्ज कराया है.


दिन दहाड़े घर में खींचने का किया प्रयास
मूलरूप से पीपीगंज के राजा बाड़ी निवासी बाबू लाल का बेटा मनीष कुमार (20) पुराना गोरखनाथ स्थित रामलीला मैदान के पास किराए के मकान में रहता है। संडे मार्निंग सूरजकुंड में रहने वाली आकांक्षा (14) और हुमायूपुर उत्तरी में रहने वाली अन्नया (14) कोचिंग पढऩे जा रही थी। जैसे ही दोनों छात्राएं मनीष के घर के पास पहुंची तभी गेट पर खड़े मनीष ने दोनों को खींच कर गेट के अंदर करने का प्रयास किया। छात्राओं ने विरोध किया और शोर मचा दिया। खींचातानी में दोनों छात्राएं जख्मी हो गई। लड़कियों का शोर सुनकर आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गोरखनाथ पुलिस ने मनीष को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार है। संडे शाम को छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 554 (ख) और लैगिंग अपराध की धारा 7/8 की धारा में केस दर्ज कर लिया।

Posted By: Inextlive