गुरुवार की शाम छह बजे तक रामबाग, टैगोर टाउन और कल्याणी देवी डिवीजन रहा सर्वाधिक प्रभावित

ALLAHABAD: शहर में बुधवार की शाम छह बजे से दो घंटे तक लगातार मूसलधार बारिश हुई। इससे शहरियों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन बिजली की आपूर्ति ठप होने से शहर का आधा हिस्सा गुरुवार की शाम छह बजे तक प्रभावित रहा। पानी भरने से एलआईसी कालोनी टैगोर टाउन, बैरहना काल भैरव मंदिर के पीछे का एरिया, नागवासुकि मंदिर, बजरंग चौराहा व सोहबतियाबाग सहित दर्जनों एरिया में एलटी केबल का जम्फर ब्लास्ट हो गया।

पानी निकला तो पहुंचे मरम्मत करने

फोर्ट रोड सब स्टेशन के हैजा हास्पिटल, बजरंग चौराहा, किदवई नगर, सोहबतियाबाग एरिया में दोपहर दो बजे के बाद पानी निकला तो एलटी केबल ठीक करने का काम शुरू हुआ। टैगोर टाउन एलआईसी कालोनी, चिंतामणि रोड व सीएमपी डिग्री कालेज के आसपास के एरिया में भी शाम पांच बजे तक आपूर्ति बहाल हो सकी।

यहां आती और जाती रही बिजली

गऊघाट और कल्याणी देवी सब स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले मीरापुर, हर्षवर्धन नगर, पटेल नगर, गोल पार्क, शिवपुरी कालोनी व हसन मंजिल के आधे एरिया में गुरुवार की सुबह छह बजे से लेकर शाम सात बजे तक लो वोल्टेज की समस्या रही।

पानी भरने से जगह-जगह जम्फर और पेटी का फ्यूज उड़ जाने से बिजली की आपूर्ति बाधित रही। जैसे-जैसे पानी निकलना शुरू हुआ वैसे-वैसे एलटी केबल और एचटी लाइन को ठीक कराया जा रहा था।

बीके सक्सेना, अधिशाषी अभियंता, विद्युत वितरण खंड टैगोर टाउन

Posted By: Inextlive