भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को कहा कि अमेठी के सांसद राहुल गांधी सदन से ही नहीं देश से भी गायब हैं. राहुल की मां सोनिया गांधी को भी नहीं पता कि वह कहां हैं.


जामो के पूरे धनादास गांव में लोधी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे साक्षी महाराज ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद सोनिया को भी नहीं पता है कि उनके बेटे राहुल कहां हैं. उन्होंने सभी पार्टीयों में वर्चस्व को बताते हुए कहा कि कांग्रेस मां-बेटे पार्टी है, सपा परिवार लिमिटेड पार्टी व बसपा बहन जी की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. उन्होंने कहा कि अब अपने हक के लिए आगे आना होगा. देश में अच्छे दिन आ गए हैं. अब अमेठी के भी अच्छे दिन आएंगे. काले धन पर उन्होंने कहा कि काले धन वाले शीघ्र ही जेल जाएंगे. उनसे दस गुना जुर्माना वसूला जाएगा.जल्दी लौटेंगे राहुल सोनिया गांधी


इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र व पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की एक महीने से ज्यादा की 'रहस्यमय' छुट्टी पर शनिवार को चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि राहुल और प्रियंका बहुत जल्द आपके बीच होंगे. हालांकि उन्होंने कोई निश्चित समय नहीं बताया कि वे कब लौटेंगे. राहुल 22 फरवरी से 'चिंतन अवकाश' पर हैं. पार्टी सूत्रों ने भी कहा था कि वह अप्रैल में लौट आएंगे. इसके बाद पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं.  

मई में हो सकती है राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की घोषणा ऐसी खबरें आ रही हें कि राहुल गांधी को मई में कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जबसे कहा है कि वह जल्द ही स्वदेश वापस लौटेंगे, तभी से ये अटकलें लगाई जा रही हैं. उनके वापस आने के बाद मई में ही सीडब्ल्यूसी की बैठक होनी है और एआईसीसी की भी बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इसी दौरान उनकी बतौर पार्टी अध्यक्ष ताजपोशी भी हो सकती है. कुछ सीनियर कांग्रेसी नेताओं की मानें तो पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अवकाश से लौटने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के पद का मुद्दा तेज होगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth