-महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में स्वराज सप्ताह के मौके पर हुए कई आयोजन

-स्टूडेंट्स ने किया तकनीकी ज्ञान व रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन

ALLAHABAD: भारत के आन्दोलन के ऐतिहासिक व गौरवमयी स्मृतियों की झलक थर्सडे को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए एक अलग अंदाज में देखने को मिली। मौका था महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में चल रहे स्वराज सप्ताह का। जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकि ज्ञान का शानदार प्रदर्शन करके लोगों को हैरत में डाल दिया। स्टूडेंट्स ने स्वराज की कल्पना के साथ वर्तमान में उसकी आवश्यकता, उपलब्धियां एवं उसके उद्देश्य के ऐतिहासिक संदर्भो को बेहद शानदार तरीके से पेश किया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने सुशासन, स्वराज एवं कर्तव्यबोध की अनिवार्यता को भी बेहद रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।

क्लास टेंथ के स्टूडेंट्स ने भारत में विभिन्न स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने एवं विदेशी उत्पादों के प्रयोग को स्पष्ट रूप से नकारने की आवश्यकता को बेहद दमदारी से दर्शाया। प्रोग्राम में टेंथ क्लास के ही स्टूडेंट्स ने स्वराज आंदोलन के ऐतिहासिक यात्रा के दौरान स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए संघर्ष और उसे बचाए रखने के लिए स्वराज की अनिवार्यता के साथ ही वर्तमान भारत की सच्ची तस्वीर को खूबसूरत ढंग से लोगों के सामने पेश किया। प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो स्टूडेंट्स के प्रयास की जमकर तारीफ की।

Posted By: Inextlive