सौवीं centaury जमाकर सचिन कायम रख सकते है सिलसिला. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में खेला गया 1200 वां मैच काफी मायनों में रहा था इंपॉर्टेंट. 1500वें मैच में वेस्ट इंडीज के कर्टनी वाल्स ने पूरे किये थे अपने 450 विकेट.


टेस्ट क्रिकेट की हिस्ट्री में अब तक हर सौवां मैच किसी न किसी वजह से खास रहा है. मसलन 300वें टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की तो 900वें मैच में वेस्ट इंडीज के माइकल होल्डिंग ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे खतरनाक ओवर फेंका. इसी तरह साउथ अफ्रीका ने जब 23 साल बाद अपनी जमीं पर पहला टेस्ट खेला तो वह इस फॉर्मेट का 1200वां टेस्ट मैच था. अब इस सिलसिले को बरकरार रखने का जिम्मा सचिन तेंदुलकर पर है, जो 22 जुलाई को लॉड्र्स में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 2000वें टेस्ट मैच में सेंचुरीज की सेंचुरी जमाकर इसे खास बना सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं उस वजह पर, जिसने हर सौवें मैच को यादगार बनाया.


100वां मैच: फरवरी 1908 में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेला गया था और यह पूरे छह दिन चला था.(टेस्ट क्रिकेट में 51 और वनडे में 48 सेंचुरी जड़ने वाले तेंदुलकर से उम्मीद है कि वह 2000वें टेस्ट मैच में 100वीं सेंचुरी जडक़र इसे यादगार बनाएंगे.)


200वां मैच: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच जोहांसबर्ग में खेला गया और केवल तीन दिन में समाप्त हो गया था. 300वां मैच: लाड्र्स में जून 1948 में खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 409 रन से हराया था.

400वां मैच: इंडिया और पाकिस्तान के बीच कराची में खेले गए इस मैच में इंडियन बॉलर जीएस रामचंद ने 49 रन देकर छह विकेट लिए जो उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस रहा. यह मैच ड्रॉ हुआ और इस तरह से सिरीज के पांचों मैच ड्रॉ होने का अनूठा रिकॉर्ड बना. 500वां मैच: आस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच मेलबर्न में दिसंबर 1960 में खेले गए इस मैच में कैरेबियन बैट्समैन डबल फिगर तक पहुंचने के लिए तरस गए. पहली इनिंग्स में उसके नौ और दूसरी इनिंग्स में आठ प्लेयर डबल फिगर हासिल करने में नाकाम रहे. 600वां मैच: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडीलेड में 1965 में खेला गया यह मैच आस्ट्रेलियन बॉलर गार्थ मैकेंजी के पहली इनिंग्स में 6 विकेट्स और बॉब सिंपसन के धुआंधार 225 रनों के लिए जाना जाता है. 700वां मैच: यह मैच भी इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें रॉस एडवड्र्स ने अपने करियर की बेस्ट इनिंग्स (अनबीटेन 170) खेली.800वां मैच: टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पूरे होने पर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1977 को यह मैच मेलबर्न में खेला गया. दिलचस्प बात यह रही कि आस्ट्रेलिया ने 100 साल पहले शुरुआती टेस्ट मैच में भी 45 रन से जीत दर्ज की थी और यह मैच भी उसने इतने अंतर से  जीता था.
900वां मैच: यह मैच माइकल होल्डिंग के कातिलाना ओवर के लिए मशहूर रहा. इस ओवर के बारे में कहा जाता है कि किसी भी बैट्समेन के लिए इसे खेलना मुश्किल होता. होल्डिंग के सामने अपने जबर्दस्त डिफेंस के लिए मशहूर ज्योफ्री बायकाट थे. उनकी पहली पांच गेंद वह खेल नहीं सके, जबकि छठी गेंद उनका ऑफ स्टंप उखाड़ ले गई. 1000वां मैच: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 1984 में खेले गए इस मैच को जावेद मियादाद ने यादगार बनाया था. उन्होंने इस मैच की दोनों इनिंग्स में सेंचुरी जड़ी थी. 1100वां मैच: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में हुए इस मैच से कर्टली एंब्रोस ने दुनिया के बैट्समेन को आगाह किया था कि एक और कैरेबियन तूफान क्रिकेट जगत में आ चुका है.
1200वां मैच: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में खेला गया मैच काफी मायनों में इंपॉर्टेंट रहा. साउथ अफ्रीका ने 1970 के बाद अपनी जमीं पर पहला टेस्ट मैच खेला, जबकि ओमार हेनरी मेजबानों की तरफ से खेलने वाले पहले ब्लैक प्लेयर बने. इसी मैच में तेंदुलकर टीवी रीप्ले से आउट होने वाले पहले बैट्समैन बने तो जिमी कुक ने 39 साल में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, लेकिन मैच की पहली गेंद पर आउट हो गए. प्रवीण आमरे ने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जड़ी, जबकि केपलर वेसेल्स दो देशों की ओर से सेंचुरी लगाने वाले पहले बैट्समैन बने.  1300वां मैच: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए इस मैच में इंग्लैंड ने अपना लोएस्ट स्कोर बनाया. 1400वां मैच: पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर बाउचर और सिमकाक्स ने नौवें विकेट के लिए 195 रन की पार्टनरशिप की, जो आज भी टेस्ट रिकॉर्ड है. 1500वां मैच: वेस्ट इंडीज के कर्टनी वाल्स ने इसी मैच में अपने 450 विकेट पूरे किए थे.1600वां मैच: इस मैच में इंजमाम उल हक ने ट्रिपल सेंचुरी जमाई थी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच में कीवी टीम इनिंग्स और 324 रन से हारी जो उसकी सबसे बड़ी हार भी है.1700वां मैच: इंग्लैंड के मौजूदा कैप्टन एंड्रयू स्ट्रास ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉड्र्स में खेले गए इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और सेंचुरी भी जमाई. 1800वां मैच: इस टेस्ट मैच में कुल 1226 रन बने और केवल 21 विकेट गिरे. 1900वां मैच: क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच की दूसरी इनिंग्स में 197 रन बनाकर वेस्टइंडीज की हार टाली थी. 2000वां मैच ? Posted By: Divyanshu Bhard