- हर साल चोरी से रेलवे को लगता है 14.80 लाख का चुना

- सबसे ज्यादा चोरी होते हैं फेस टॉवल

- 37200 तौलिया, बेडशीट व लिहाफ हर साल हो रहे गायब

आई स्पेशल स्पेशल

LUCKNOW :

चारबाग रेलवे स्टेशन व लखनऊ जंक्शन से रोजाना रवाना होने वाली एसी ट्रेनों में यात्रियों को उनकी सुविधा के लिए बेडशीट, फेस टॉवल व लिहाफ दिए जाते हैं लेकिन इनमें से बहुत से चोरी हो जाते हैं। उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हर साल चोरी होने वाली इन चीजों की कीमत तकरीबन 14.80 लाख रुपये है। एक साल में चोरी होने वाली चीजों में 2400 बेडशीट, 8400 तकिया के लिहाफ व 26400 फेस टॉवल सहित कुल 37200 लिनेन शामिल हैं।

बर्थ पर दिया जाता है पैकेट

यात्री को बर्थ पर ही इन सामान का पैकेट दिया जाता है जिसमें दो चादरें एक तौलिया व तकिया का लिहाफ होता है। उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन पर आने वाली गाडि़यों में इनकी सप्लाई होती है। जिसके लिए स्टेशन पर ही लॉड्री भी बनी हैं। यहां धुलाई के बाद ट्रेनों में लिनेन को सप्लाई के लिए भेजा जाता है। जहां कोच अटेंडेंट यात्रियों तक यह पैकेट पहुंचाते हैं।

कोच अटेंडेंट पर लगता है जुर्माना

यात्रियों को लेनिन का पैकेट देने और उनसे लेने की जिम्मेदारी कोच अटेंडेंट की है। लेनिन के पैकेट गायब होने पर उसकी भरपाई के लिए कोच अटेंडेंट पर जुर्माना लगाया जाता है। पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में डिस्ट्रीब्यूशन करने वाले ठेकेदार पर हाल ही में 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ठेकेदार द्वारा पेश किए जाने वाले बिल से जुर्माना काट लिया जाता है। रेलवे भले ही ठेकेदारों पर जुर्माना लगाकर भरपाई कर लेता हो मगर लिनेन की नई किट मिलने में पांच से छह महीने लग जाते हैं।

सबसे ज्यादा फेस टॉवल की चोरी

ट्रेनों में सबसे ज्यादा फेस टॉवल की चोरी होती है। ट्रेनों में बेडशीट, तकिया, लिहाफ व फेस टॉवल की सप्लाई की जाती है मगर उनमें से सबसे ज्यादा चोरी फेस टॉवल की होती है। उत्तर व पूर्वोतर रेलवे की ट्रेनों में प्रति माह 2200 फेस टॉवल चोरी होते हैं। जिसकी कीमत 70,400 रुपये है। इस तरह एक साल में 26400 फेस टॉवल गायब हो जाती है। एक फेस टॉवल की कीमत 32 रुपये आती है ऐसे में 8,44,800 रुपये की कीमत के सिर्फ फेस टॉवल साल में चोरी हो जाती है।

इन ट्रेनों में होती है सप्लाई

पूर्वोत्तर रेलवे

ट्रेन पैकेट

पुष्पक एक्सप्रेस 1000

कृषक एक्सप्रेस 1000

चंडीगढ़ एक्सप्रेस 500

लखनऊ भोपाल गरीब रथ 600

लखनऊ रायपुर गरीब रथ 600

काठगोदाम एक्सप्रेस 500

लखनऊ छपरा एक्सप्रेस 500

कुल 4,700

उत्तर रेलवे

ट्रेन सप्लाई

लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1,400

एसी एक्सप्रेस 2,000

गोमती एक्सप्रेस 90

कुल 3,490

हर माह कितनी चोरी

पूर्वोत्तर उत्तर कीमत

फेस टॉवल 700 1500 70,400

लिहाफ 400 300 19,600

बेडशीट 150 50 33,400

कुल 1,250 1,850 1,23,400

कीमत

दो बेडशीट -167 रुपये प्रति शीट

तकिया का लिहाफ -28 रुपये

फेस टॉवल- 32 रुपये

ट्रेनों से लिनेन के गायब होने की बहुत शिकायत है हर महीने ऐसी शिकायतें दर्ज होती हैं। डिस्ट्रीब्यूशन का काम ठेक पर है इसलिए सीधे ठेकेदार पर जुर्माना लगाकर भरपाई की जाती है।

राजेश अवस्थी, सीनियर डीएनई

सीएण्डडब्लू, पूर्वोत्तर रेलवे

Posted By: Inextlive