गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र की हत्‍या का मामला सामने आया है। पुलिस ने बस कंडक्टर को हिरासत में लिया और उससे पूछतांछ कर रही है। इसके अलावा भी अक्‍सर बच्‍चों के साथ स्कूल में लापरवाही के मामले सामने आते हैं। ऐसे में सवाल यह है क‍ि आज बच्‍चे स्कूल में कि‍तने सुरक्षि‍त हैं। वहां वे दूसरों के भरोसे रहते हैं। ऐसे में अब पैरेंट्स को और ज्‍यादा सतर्क होना होगा। यहां हर माता-पिता जरूर जानें 7 बातें जिनका बच्‍चा जाता हो स्‍कूल...


बच्चों के पैरेंट्स से जानकारी लें: जिस स्कूल में बच्चे को भेज रहे हैं उसके बारे में पता कर लें। वहां दूसरे पैरेंट्स से बात कर लें। उनसे पूछ लें कि यहां पर टीचर्स और दूसरे स्टाफ का व्यवहार कैसा है। बच्चों के प्रति प्रबंधन कितना अवेयर और जिम्मेदार है। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं: जिस स्कूल में आपका बच्चा पढ़ रहा है वहां यह भी देखें कि सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं। इसके अलावा एक बार खुद ही बच्चे के साथ जाकर उसे दिखाएं कि कहां कैंटीन कहां वॉशरूम और कहां क्लास रूम बनी है। स्कूल से आने के बाद बात करें:
हर दिन बच्चे के स्कूल से आने के बाद उससे एक बार बैठ कर बात जरूर करें। उससे स्कूल में पूरे दिन में हुई उसकी, टीचर और बच्चों की एक्टिविटीज के बारे में जरूर पूछें। उसके हर एक जवाब पर सक्रियता से ध्यान दें। बैड टच-गुड टच के बारे में बताएं:


बच्चे को हमेशा से समझाएं कि वह किसी अंजान व्यक्ित के हाथ से दी हुई चीज न खाएं। किसी के कहने पर टीचर को बिना बताए कहीं न जाएं। किसी अंजा न के साथ न जाए। उसे बैड टच और गुड टच के बारे में बताएं।रफ और ड्राइंग कॉपी जरूर देखें: हर दिन बच्चों की  रफ वर्क और ड्राइंग कॉपी जरूर देखें। कई बार बच्चे पैरेंट्स से कुछ नहीं बताते लेकिन अपने स्तर से उसमें लिखते हैं। बच्चों के साथ ओपन, बिहेवियर रखें। जिससे बच्चा सबकुछ खुलकर बोल सके।Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra