10 हजार से अधिक की लिमिट पार होते ही कटेंगे बकायेदारों के कनेक्शन

बीते बुधवार से बिजली विभाग ने शुरू किया अभियान

1307 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए 14 जिलों में

1.76 करोड़ रूपये के राजस्व की वसूली हुई विभाग को

34 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए मेरठ में

1196547 लाख की वसूली की गई बकाएदारों से

बुधवार और शनिवार को 10 हजार से अधिक के बकायेदारों पर टारगेट

Meerut। बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसने के लिए बिजली विभाग अभियान चलाएगा। इसके लिए 10 हजार से अधिक की लिमिट पार होते ही बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अब बिजली विभाग ने प्रत्येक बुधवार और शनिवार को कनेक्शन काटने के अभियान की शुरुआत की है।

1307 बकाएदारों के कटे कनेक्शन

बीते सप्ताह बुधवार से शुरु हुए इस अभियान के तहत डिस्काम के तहत सभी 14 जनपदों में अभियान चलाते हुए करीब 1307 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। इनसे विभाग को 1.76 करोड़ के राजस्व की वसूली हुई। इनमें मेरठ शहर में 34 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट गए। शहर के इन सभी बकायेदरों से विभाग को 1196547 लाख की वसूली हुई। इस टारगेट को ओर अधिक बढ़ाने के लिए इस सप्ताह बुधवार और शनिवार को 10 हजार से अधिक के बकायेदारों को टारगेट किया जाएगा।

उपभोक्ताओं की सुविधाओं को बेहतर बनाने और विभाग के राजस्व को बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

आशुतोष निरंजन, एमडी पावर

Posted By: Inextlive