वोमेन के अगेंस्‍ट हो रहे क्राइम्‍स के बढ़ते रेट को देखते हुए एक्‍ट्रेस पूजा चोपड़ा का मानना है कि अपनी हिफाजत के लिए लेडीज को अपनी सिक्‍योरिटी की रिस्‍पांसिबिलिटी खुद ही उठानी पड़ेगी किसी और से उम्‍मीद करना बेकार है.

बीते सालों में वुमन के अगेंस्ट बढऩे वाले काइम रेट को लेकर कमांडो मूवी में विद्युत जामवाल के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा का कहना है, ‘आप किसी भी दिन का न्यूजपेपर उठाकर देख लें, पहले दो पेजेस पर आपको रेप और असॉल्ट्स की न्यूज मिल जाएंगी. अगर वुमन सेल्फ डिफेंस सीख लेती हैं तो वे खुद को प्रोटेक्ट कर सकेंगी. मुझे लगता है कि हर वुमन को अपना कमांडो खुद बनना चाहिए.’ कमांडो मूवी में पूजा ने एक ऐसी ही लडक़ी का रोल प्ले किया था जो खुद के लिए फाइट करती है. पूजा कहती हैं कि मूवी में तो उन्हें एक कमांडो की जरूरत पड़ी थी पर रियल लाइफ में ऐसा नहीं होगा. उनका कहना है कि कोई भी कमांडो हमेशा आपके साथ नहीं रह सकता है इसलिए जरूरी है कि आप अपनी कमांडो खुद ही बन जाएं.

कंट्री में आज के हालातों को देखकर पूजा कहती हैं कहती हैं, ‘मैं एक एक्ट्रेस या फॉर्मर मिस इंडिया की तरह बात नहीं कर रही हंू पर यह सच है कि रात 11 बजे के बाद घर से बाहर निकलते हुए मुझे भी डर लगता है. मुझे ऐसा फील नहीं होता है कि मैं एक फ्री कंट्री में रह रही हूं.’ लड़कियों को सजेशन देते हुए पूजा कहती हैं, ‘अपने साथ हमेशा चिली स्प्रे, पेपर स्प्रे रखें और सेल्फ डिफेंस सीखें.’ पूजा की इंस्पिरेशन उनकी मदर नीरा चोपड़ा हैं जिन्हें वह अपना रियल कमांडो मानती हैं. उन्होंने बताया, ‘28 साल पहले मेरी मदर ने मेरे फादर का घर छोड़ दिया था. क्यों? क्योंकि मेरे फादर को मेरी जगह एक बेटा चाहिए था. उन्होंने मुझे अच्छी अपब्रिंगिंग दी है, वही मेरी रियल कमांडो हैं.’

Posted By: Kushal Mishra