- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित होने वाली साइकिल रैली बाइकॉथन 9 के लिए हर उम्र के लोग करा रहे हैं रजिस्ट्रेशन

- स्कूल-कॉलेजों के साथ सामाजिक संस्थाएं और डॉक्टर्स संग खादीधारी भी नहीं हैं पीछे

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

साइकिलिंग के दीवानों का महाकुंभ बाइकॉथन जिसके लिए हर किसी ने कमर कस ली है। 15 अक्टूबर की सुबह सात बजे सिगरा स्थित सम्पूर्णानंद स्टेडियम से शुरू होने वाली इस महारैली को लेकर बच्चों के साथ ही बड़ों में भी गजब का जोश देखने को मिल रहा है। अपनी साइकिल के साथ हर कोई बेकरार है इस ईवेंट में शिरकत करने के लिए। तो सोचिए मत आप भी करा लीजिए अपना रजिस्ट्रेशन क्योंकि समय अब बहुत कम है।

न हो जाये कहीं देर

बाइकॉथन सीजन 9 के इस ग्रैंड ईवेंट के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसलिए अगर आपने फॉच्र्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल व बीएनएस इंग्लिश स्कूल प्रेजेंट्स बाइकॉथन सीजन-9 में पार्टिसिपेट करने के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द करा लीजिए। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी करा सकते हैं। जिसके लिए आपको बस www.inextlive.com/bikeathon पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को पूरा करना है।

फिट रहने का मैसेज

इस रैली का उद्देश्य हेल्थ के साथ पर्यावरण संरक्षण का स्ट्रांग मैसेज देना है। इसके लिए आप भी अपने लेवल पर तैयारी कर बाइकॉथन में पहुंचें। साइकिल के साथ स्ट्रांग मैसेज या स्लोगन लिखी तख्तियां आपको भीड़ से अलग दिखाएंगी। सिर्फ इतना ही नहीं आप अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बातें स्लोगन के जरिए लोगों तक रैली के माध्यम से पहुंचा सकते हैं।

बढ़ा रहे हाथ, इनका मिला साथ

अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज बुलानाला-परमानंदपुर, होली चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल सामनेघाट, ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड, सछास उपाध्यक्ष संदीप सिंह स्वर्णकार, पिशाचमोचन स्थित बसंत पब्लिक स्कूल, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल, रानी मुरारका ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, संकल्प संस्था, मेरी बेटी मेरा वैभव संस्था, आर्ट ऑफ लिविंग, महात्मा जेएफ पब्लिक स्कूल मंडुवाडीह, द लाइट क्लासेज जगतगंज, मां कम्प्यूटर कोचिंग मैदागिन, लायंस आई बैंक के सचिव डॉ। अनुराग टंडन, कॅरियर प्लस स्टडी सेंटर लहरतारा, संजय अरोड़ा लाजपत नगर कॉलोनी, संत साई इंटर कॉलेज महमूरगंज, ओम कोचिंग सेंटर दौलतपुर, अजय सिंह बाबी, होटल प्रताप, आगमन संस्था, स्माइल मुनिया, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा, कांग्रेस नेता रामसुधार मिश्रा, एसोसिएशन ऑफ कंसल्टिंग सिविल इंजीनियर्स वाराणसी, हरेराम हरेकृष्ण संकीर्तन सोसाइटी, हरिश्चन्द्र ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, अमर ज्योति जोखन इंटर कॉलेज, ओम शांति कोचिंग धरसौना, नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट मोदीपुरम मेरठ, सेंट्रल एकेडमी आदि रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।

बाइकॉथान स्पांसर

प्रेजेंटेड बाई- फॉच्र्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल

प्रेजेंट्स- बीएनएस पब्लिक स्कूल, नरिया चौखंडी, वाराणसी

पावर्ड बाई- टाटा स्ट्राइडर, राल्को टायर्स,

लिटिल फ्लावर हाउस, वाराणसी

ब्राइट टेक्नोलॉजिस, वाराणसी

इन एसोसिएशन विद- गोल्डी मसाले, अजोला अमृत आहार, एऐनजी आइडियल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन,

को स्पांसर- लक्ष्मी हॉस्पिटल वाराणसी, एम्बीशन गुरुकुल, बाल विद्यालय सीनियर सेकेंड्री स्कूल

रेडियो पार्टनर

रेडिया सिटी

बने हैं क्0 रजिस्ट्रेशन काउंटर्स

- माइक्रोटेक कॉलेज, मलदहिया

- छोटा मॉल, सिगरा

- विश्वकर्मा साइकिल स्टोर, लंका

- मनोज बुक डिपो, गुमटी मार्केट, डीरेका

- सरस्वती बुक्स, नई सड़क

- श्री मनीष ग्रुप मोटर ड्राइविंग स्कूल, भेलूपुर

- अंकित बुक स्टॉल, दुर्गाकुंड,

- एमएस कम्प्यूटर एंड कोचिंग सेंटर, पाण्डेयपुर

- राधे हैंडीक्राफ्ट, पाण्डेयपुर-हुकुलगंज रोड

- एकलव्य एकेडमी, भोजूबीर

- दैनिक जागरण, आई नेक्स्ट ऑफिस, नदेसर

जिंदगी में साइकिल का है बड़ा रोल

साइकिल मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखती है। पढ़ाई से लेकर अपने स्कूल को स्टेबलिश करने के लिए साइकिल का बड़ा रोल है। इससे फिटनेस भी रहती है, वातावरण भी अच्छा रहता है और जेब भी कम कटती है।

कुंवर वीरेन्द्र, डायरेक्टर, महात्मा जेएफ पब्लिक स्कूल, मंडुवाडीह

Posted By: Inextlive