- 30 जून तक हर घर से कूड़ा कलेक्शन का नया लक्ष्य

- आवारा जानवर, पॉलीथिन और अतिक्रमण पर कसना होगा शिकंजा

lucknow@inext.co.in

LUCKNOWइस माह निगम के लिए डेली अग्निपरीक्षा है. वजह यह है कि हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को हर हाल में इस माह पूरा करना है. इसके बाद रिपोर्ट को हाईकोर्ट में रखनी है. वहीं दूसरी तरफ एनजीटी भी लगातार कूड़ा निस्तारण, कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था पर नजर रखे हैं. निगम प्रशासन की ओर से हर व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद तो शुरू की गई है, लेकिन अभी कई बिंदुओें पर रफ्तार जरूरी है. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पड़ताल करती स्टोरी..

इन बिंदुओं पर तैयारियां

निगम प्रशासन की ओर से पांच से छह प्रमुख बिंदुओं पर तैयारियां की जा रही हैं. ये बिंदु हैं---

1-पॉलीथिन

2-नाला सफाई

3-अतिक्रमण

4-ऑन स्पॉट फाइन

5-आवारा जानवर

6-वेंडिंग जोन

7-कूड़ा कलेक्शन

ये हैं तैयारियां

1-पॉलीथिन- पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चल रहा है, लेकिन अभी बहुत रफ्तार नहीं है. डेली एक या दो जोन में ही अभियान चल रहा है. अभी तक करीब दो टन पॉलीथिन और दो से तीन पॉलीथिन फैक्ट्री सील की जा चुकी हैं.

जरूरत-सभी 8 जोन में नियमित अभियान

2-नाला सफाई- कई वार्डो में नाला सफाई का काम शुरू हो गया है लेकिन उम्मीद कम है कि 15 जून तक नाला सफाई का कार्य पूर्ण होगा. मेयर ने 15 जून तक पूरी रिपोर्ट मांगी है.

जरूरत- नाला सफाई कार्य में रफ्तार

3-अतिक्रमण- निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चल तो रहा है लेकिन कोई असर नहीं दिख रहा है.

जरूरत- डेली अभियान चलाए जाने की जरूरत

4-ऑन स्पॉट फाइन- गंदगी फैलाने वालों और खुले में कूड़ा फेंकने या जलाने वालों के खिलाफ ऑन स्पॉट फाइन किया जाना है.

जरूरत- अभियान में कोई खास रफ्तार नहीं.

5-कूड़ा कलेक्शन- अभी सिर्फ 50 फीसदी घरों से कूड़ा कलेक्शन का काम हो रहा है.

जरूरत- शत प्रतिशत घरों से कूड़ा कलेक्शन का काम हो.

6-आवारा जानवर- डेली आवारा जानवर पकड़े जा रहे हैं. अभी तक दस हजार से अधिक आवारा जानवर पकड़े जा चुके हैं.

जरूरत- अब जनता को खुद जागरुक होना होगा

7-वेंडिंग जोन- निगम की ओर से खास कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, सड़क पर जगह-जगह वेंडर्स नजर आते हैं.

जरूरत- वेंडिंग जोन व्यवस्था को जल्द से जल्द इंप्लीमेंट की जाए.

पब्लिक फीडबैक पर फोकस

निगम प्रशासन की ओर से इस बार पब्लिक फीडबैक पर भी फोकस किया जा रहा है. प्रयास यही है कि हर महीने के अंत में पब्लिक से कूड़ा कलेक्शन की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया जाए. इसके लिए भवन स्वामियों के मोबाइल नंबर तक अपडेट किए जा रहे हैं. सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जोन में रहने वाले लोगों को फीडबैक व्यवस्था से अवगत कराएं.

वर्जन

हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू की गई हैं. पूरा प्रयास यही है कि 30 जून तक तैयारियां पूरी कर ली जाएं. नियमित रूप से हर बिंदु की मॉनीटरिंग हो रही है.

डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त

Posted By: Kushal Mishra