देश के चर्चित जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने कल सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद ग्रहण कर लिया। भारत के 44वें प्रधान न्यायाधीश के रुप में राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्‍हें शपथ दिलाई। यह भारत के पहले सिख मुख्य न्यायाधीश बने हैं। जगदीश सिंह एक जज के रूप में देश बड़े मामलों में सुनाए गए अपने फैसलों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहे। जगदीश खेहर देश के सबसे सख्त फैसले लेने वाले जज के तौर पर जाने जाते हैं। ऐसे में आइए जानें अब तक के उनके कार्यकाल के 6 सबसे चर्चित फैसले और उनके बारे में...


सुब्रत रॉय को जेल: देश के चर्चित मामलों में सहारा का मामला भी एक है। उन्होंने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को जेल भेजने का अहम फैसला लिया। इसके साथ ही उन्होंने सुब्रत की दो कंपनियों में लोगों की ओर से निवेश किए गए धन को लौटाने का फैसला भी सुनाया था। समान काम समान वेतन: इन्होंने ‘समान काम के लिए समान वेतन’ के मामले में दिहाड़ी कामगारों, अस्थायी कर्मियों एवं अनुबंध पर काम करने वाले कर्मियों को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया। इनका कहना था कि ये लोग भी नियमित कर्मियों जैसी ही ड्यूटी करते हैं। यह मामला भी काफी चर्चा में रहा। केंद्र के फैसले को दरकिनार:
बीते साल जगदीश सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को दरकिनार किया था। वहां के राज्यपाल के विधानसभा को जनवरी से दिसंबर तक रद्द करने के फैसले को अमान्य करार दिया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री नबाम तुकी की सरकार को दोबारा बहाल करने का भी आदेश दिया था। इस शख्स ने कबाड़ से खुद के लिए बनाया लोहे का हाथ, कहते हैं 'आयरन मैन'


सुप्रीम कोर्ट के जज बने:
2008 और 2009 में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के दो बार एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाए गए। इसके अलावा वह उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे। साल 2011 में खेहर सुप्रीम कोर्ट के जज बने थ्ो। बनारस के इसी घाट की सीढ़ियों पर ही संत कबीर को मिला था 'गुरु मंत्र'

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra