GORAKHPUR:

गुलरिहा एरिया में कोचिंग पढ़ने जा रही तीन छात्राओं से शोहदों ने छेड़खानी की। छात्राओं के विरोध करने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों को देख बाइक सवार शोहदे भागने लगे लेकिन एक शोहदे को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसके फरार दो साथियों की तलाश में लगी है। गुलरिहा एरिया के हरसेवकपुर नंबर दो चौहान टोला की तीन छात्राएं काजल, अर्चना और संजना रविवार की सुबह 9 बजे घर से पैदल ही कोचिंग पढ़ने जा रहीं थीं। गांव के पास ही हरसेवकपुर नंबर दो के दहला टोला के रहने वाले सूरज, सतीश और शैलेश बाइक से छात्राओं के आगे पीछे घूमते हुए छींटाकशी करने लगे। तभी एक छात्र ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों को अपनी ओर आता देख शोहदे बाइक स्टार्ट कर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन समय पर बाइक स्टार्ट न हो पाने के कारण ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। जिसमें दो शोहदे बाइक लेकर फरार हो गए लेकिन सतीश को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। गुलरिहा इंस्पेक्टर ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि एक युवक पुलिस हिरासत में है। अन्य की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive