आगरा. नेहा मर्डर कांड की जांच को लेकर सीबीआई की सात लोगों की टीम ने आगरा में डेरा डाल लिया है. सीबीआई ने दयालबाग डीम्ड यूनीवर्सिटी में जाकर कई घंटे तक पूछताछ की है. सभी बिंदुओं पर दोबारा से पूछताछ कर रही है.वह मान रही है कि दयालबाग प्रशासन ने लैब के आसपास सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया है.


दीवानी भी गई टीम दिल्ली से सीबीआई की टीम में एक एसपी, एक सीओ, दो इंस्पेक्टर, तीन सब इस्पेक्टर और तीन सिपाही हैं। टीम सबसे पहले केस से संबंधित जानकारी लेने के लिए 11.30 बजे दीवानी पहुंच गई। दीवानी के अंदर करीब डेढ़ घंटे रही। 01.30 बजे टीम दयालबाग डीम्ड यूनीवर्सिटी पहुंची। मीडिया को दयालबाग प्रशासन ने एंट्री नहीं करने दिया।लैब के आसपास हुई खुदाईनेहा मर्डर कांड से जुड़ी हुई बहुत सी जानकारी लैब के इर्द-गिर्द फैली हुई थी, लेकिन दयालबाग प्रशासन ने बॉयो नैनो टेक्नोलॉजी जूलॉजी की लैब के आसपास घास को काटकर खुदाई कर दी है। वहां निर्माण कार्य चल रहा है। इससे बहुत से सबूत नष्ट हो गए हैं। लैब में लगे ताले को सील नहीं किया गया है.घंटों हुई पूछताछ
सीबीआई की टीम करीब शाम छह बजे तक अंदर रही। सोर्स के मुताबिक टीम ने केस से जुड़े सभी लोगों से इंक्वायरी की है। नेहा शर्मा की गाइड डॉ। अमला चोपड़ा से भी करीब एक घंटा अकेले में पूछताछ हुई। जिस स्थान पर नेहा शर्मा की कार मिली थी वहां जाकर भी टीम ने छानबीन की है। टीम की जांच अभी जारी है। नेहा के पिता ऋषिपाल से भी मुलाक ात की है।

Posted By: Inextlive