अन्ना के दस्तखत वाली इस चिट्ठी में कहा गया है कि वे जल्द से जल्दो अपनी कोर कमेटी भंग कर नई कमेटी बनाना चाहते हैं. इस चिट्ठी में कथित तौर पर अन्ना ने टीम के चारों मेंबर्स को अलोकतांत्रिक अवसरवादी तक कहा है.


टीम अन्ना में मतभेदों का सिलसिला थम नहीं रहा है. अन्ना टीम के कथित ब्लागर राजू ने टीम अन्ना पर एक नया वार किया है. उन्होने अपने ब्लाग पर अन्ना का लिखा एक लेटर सार्वजनिक किया है जिसमें अन्ना हजारे ने लिखा है कि वे अपनी कोर टीम के चार सदस्यों से तंग आ चुके हैं. यह लेटर 23 अक्टूबर, 2011 को लिखा गया है.  


इसके पहले राजू ने दावा किया था कि जल्द ही टीम अन्ना का विस्तार होगा. राजू के बयान में कहा गया था, “नए लोगों को जगह मिलेगी. अपने स्वार्थ से परे हटकर लोग इस आंदोलन से जुड़ना चाहते हैं. इसमें आर्मी के रिटायर्ड आफीसर्स, पूर्व जज शामिल होंगे. अन्ना चाहते हैं कि देश भर में 20 से 45 साल के युवा स्वयंसेवकों की टीम बने”.  अन्ना हजारे के प्रवक्ता और निजी सचिव सुरेश पठारे ने राजू के बयान को पर्सनल बताकर कहा था कि इस बारे में अन्ना हजारे ने अभी तक कोई आफीशिअल एनाउंसमेंट नहीं किया है.

राजू के मुताबिक वे अन्ना के ब्लॉगर हैं. अन्ना ब्लॉग के लिए मराठी में अपनी बात लिख कर राजू को देते थे और वे उसका अनुवाद कर उसे अन्ना  के ब्लॉग पर डालते थे. अन्ना ने यह चिट्ठी भी उन्हें ब्लाग पर डालने के लिए दी थी, लेकिन अन्ना के निजी सचिव सुरेश पठारे ने कुछ दिनों के लिए उसे पब्लिक न करने को कहा था.

Posted By: Divyanshu Bhard