क्रिकेट के कुछ नियम होते हैं। मैदान पर जब खिलाड़ी उतरते हैं तो वह नियमों के तहत खेलते हैं। ये नियम क्या-क्या हैं इनसे सभी वाकिफ हैं। अब ये नियम हिंदी में भी आप पढ़ सकते हैं।

इंदौर (पीटीआई)। बीसीसीआई के पूर्व अंपायर राजीव रिसोडकर ने क्रिकेट के नियमों का हिंदी में अनुवाद किया है, जिसे मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। क्रिकेट नियमों का संरक्षक एमसीसी है। एमपीसीए के मानद सचिव, संजीव राव ने शुक्रवार को कहा, "क्रिकेट के नियमों का ट्रांसलेशन रिसोडकर ने किया है। यह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के लिए गर्व की बात है कि एमसीसी द्वारा कानून के क्रिकेट का हिंदी अनुवाद (2017 कोड 2 डी संस्करण 2019) अब इस प्रतिष्ठित क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हिंदी बोलने-समझने वालों के लिए फायदेमंद
58 वर्षीय रिसोडकर ने 1997-2016 से बीसीसीआई अंपायर के रूप में कार्य किया। वर्तमान में, वह एक BCCI स्तर 3 अंपायर शिक्षक है और पिछले दो दशकों में, कई अंपायरों को प्रशिक्षित किया है। रिसोडकर कहते हैं, 'परंपरागत रूप से, क्रिकेट के नियमों की भाषा अंग्रेजी के रूप में मानी जाती है। BCCI के प्रस्ताव पर, मैंने इन नियमों का हिंदी में अनुवाद किया ताकि यह इस क्रिकेट के दीवाने देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।"

एक महीना लगा ट्रांसलेशन में
उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे बड़ी संख्या में हिंदी बोलने वाले अंपायरों और इस क्षेत्र में प्रशिक्षण देने वालों को भी फायदा होगा, जिनके लिए अंग्रेजी में नियमों को समझना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने में उन्हें लगभग एक महीने का समय लगा। लॉर्ड्स में बेस्ड MCC 1787 में स्थापित किया गया था और तब से यह क्रिकेट के लिए कानूनों को तैयार करने की ज़िम्मेदारी निभा रहा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari