-एक्स सीएम जीतन राम मांझी ने कहा, लालू की वजह से अरेस्ट हुए अनंत सिंह

- यादव वोट बैंक बिगड़ने का खतरा हो गया था लालू प्रसाद को

PATNA: अनंत सिंह के अरेस्टिंग मामले पर एक्स सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्हें तभी अरेस्ट हो जाना चाहिए था, जब मुझे मारने की धमकी दी थी। मामले में केस भी दर्ज कराया गया था। उस समय नीतीश कुमार ने अनंत सिंह को बचा लिया था। जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार जवाब दें कि वह अब तक अनंत सिंह को क्यों बचाते रहे? अनंत सिंह के खिलाफ जांच करने वाले एसएसपी जितेंद्र राणा का क्यों ट्रांसफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अनंत सिंह की अरेस्टिंग लालू प्रसाद के दबाव से हुई। लालू से यादव नाराज थे, पुटुश यादव के किडनैप के बाद लालू को लगा कि इस मामले में कुछ न होने पर यादव वोटर और नाराज हो जाएंगे, इसलिए लालू प्रसाद ने अनंत सिंह के मामले में नीतीश पर दबाव बनाया। मांझी ने कहा कि हमने सुना कि कई जगहों पर जाम कर और तोड़फोड़ की गई, ट्रेन को जलाने की कोशिश की गई। यह बर्दाश्त लायक नहीं है। पुलिस को सख्ती दिखानी चाहिए।

Posted By: Inextlive