-नीतीश सरकार के फैसलों के खिलाफ गांधी मूर्ति के पास बैठे मांझी

PATNA: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मंडे को एक दिन के लिए उपवास रखा। उनके साथ उनके मोर्चा 'हम' के समर्थकों ने भी उपवास रखा। जीतन राम मांझी अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए निर्णयों को नीतीश सरकार द्वारा रद्द किये जाने के विरोध में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास बैठे थे। इससे पहले होली के दिन उनके समर्थक पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने भी उपवास रखा था। गौरतलब है कि मांझी सरकार के इस्तीफा देने से पहले तीन कैबिनेट की मीटिंग में फ्ब् मामलों पर निर्णय लिया गया था, जिसे नीतीश सरकार ने रद्द कर दिया है। इसके बाद से ही इस मामले का विरोध हो रहा है। दूसरी ओर, जब मांझी के पास पूर्व सांसद साधु यादव आकर बैठे तो नरेन्द्र सिंह नाराज होकर वहां से उठकर चले गए। बाद में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा की आप नाराज हो गये तो उन्होंने पत्रकारों को दारुबाज कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इस संगठन के बनने से पहले ही अगर ऐसे लोगों का साथ मिलने लगा तो कई सवाल खड़े हो जाएंगे।

Posted By: Inextlive