पूर्व मुंबई पुलिस कमीशनर परमवीर सिंह ने शनिवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया कि वे पुलिस अधिकारियों से कम से कम 100 करोड़ रुपये हर महीने वसूल कर देने के लिए कह रहे थे। उन्होंने बार और होटलों से वसूली के लिए आइडिया भी दिया था। इन आरोपों का देशमुख ने खंडन किया है।


मुंबई (पीटीआई)। पुलिस अधिकारी सचिव वाजे की गिरफ्तारी के बाद सीनियर आईपीएस अधिकारी सिंह को इस सप्ताह हाेम गार्ड्स में ट्रांसफर कर दिया गया था। वाजे की गिरफ्तारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक वाहन में जिलेटिन की छड़ मिलने वाले मामले में की गई थी। एनसीपी नेता देशमुख ने कहा कि सिंह उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। वाजे मामले में वे खुद को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।वसूली का टारगेट देते थे पुलिस वालों कोमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे अपने आठ पेज के पत्र में परवीर ने आरोप लगाया है कि देशमुख पुलिस अधकारियों को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर बात किया करते थे। वे पुलिस वालों से उनके लिए बार, रेस्टोरेंट्स और अन्य संस्थानों से वसूली का टारगेट पूरा करने के लिए दबाव डालते थे।आरोपों की स्वतंत्र जांच की बीजेपी की मांग
बीजेपी ने शनिवार को पूर्व मुंबई पुलिस कमीशनर परमवीर सिंह के आरोपों की स्वतंत्र जांच की मांग की। परमवीर ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की प्रति माह वसूली मांगने का आरोप लगाया। बीजेपी ने कहा कि एक प्रकार की आपराधिक मानसिकता वाली सरकार को अब एक मिनट के लिए सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh