अब सरकार के इस कदम को देखकर तो यहीं कहा जा रहा है कि अगर कोई व्‍यक्‍ति किसी रूलिंग पार्टी में है तो उसको निश्‍चित ही एक अहम पोजिशन दी जाएगी। हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के एमपी चेतन चौहान को निफ्ट यानी नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्‍नोलॉजी का चेयरमैन बना दिया गया। सरकार के इस कदम की सोशल मीडिया में खासा चर्चा है और लोग जमकर इस डिसीजन पर चुटकियां ले रहें हैं।



केजरीवाल का वार
सरकार के इस डिसीजन पर केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि मोदी सरकार के पास चमचों की फौज जमा हो गई है जिसमें चेतन चौहान का भी नाम शामिल हो गया है।

बना दो आरबीआई गर्वनर
अब एक जनाब ने तो ये तक सलाह दे डाली की चेतन इतने काबिल है कि उनको आरबीआई का गर्वनर तक बाया जा सकता है।

सलमान को ISRO भेजो
लो अब इन मैडम का कहना है कि अगर आप चेतन को निफ्टी का चेयरमैन बना सकते है तो सलमान को ईसरो का हेड क्यों नहीं? अब भाई इस पर तो नो कमेंट।

90 का दशक आएगा
इन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब भारत में फिर से 90 का दशक आएगा।

जबरदस्त है स्टाइल
इन जनाब का कहना है कि उनको चेतन के फैशन सेन्स बेहद अच्छा लगता है। अब ये तो यही बता सकते है कि ये सच कह रहें है कि मजाक उड़ा रहे हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma