-राज्य में 2007-08 में 106 करोड़ था जो 2013-14 में घटकर 93 करोड़ रह गया

-बीजेपी ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

PATNA: नीतीश सरकार के रिपोर्ट कार्ड के बाद बीजेपी ने अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया। क् पोलो रोड में एक्स डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस रिपोर्ट कार्ड की सबसे खास बात ये है कि नीतीश कुमार को अहंकार, लालू प्रसाद को अपराध और राहुल गांधी को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया गया है। लालू प्रसाद नीतीश कुमार के कंधे पर सवार हैं और लालू प्रसाद के कंधे पर राहुल गांधी हैं। रिपोर्ट कार्ड के पीछे के कार्टून में नीतीश कुमार को विक्रम और लालू प्रसाद को वेताल दिखाया गया है। नीतीश कुमार आरजेडी के चुनाव चिह्न लालटेन लेकर आगे बढ़ रहे हैं। लालू कह रहे हैं- इहेहेहाहा बोल राजन अब तू विकास कैसे करेगा जब हम तोहर गर्दनिया धइले हैं इहेहेहेहाहाहाहा

सात साल में बढ़ी रफ्तार , ढ़ाई साल में बंटाधार

अपराध

-एक्स डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सूबे में संज्ञेय अपराधों की संख्या दोगुनी हो गई। साल ख्00भ् में जब एनडीए सरकार बनी तो संज्ञेय अपराध की संख्या क् लाख ब्778 थी जो गठबंधन टूटने के बाद ख्0क्ब् में क् लाख 9भ् हजार ख्ब् हो गई।

- ख्00भ् में रेप की संख्या 97फ् थी जो घटने के बाद फिर बढ़ती हुई ख्0क्ब् में क्क्ख्7 में हो गई।

- सड़क डकैती ख्00भ् से ख्ख्ब् से बढ़कर ख्0क्ब् में ख्म्ब् हो गई।

-हत्या के आंकड़े घटने के बजाय बढ़ रहे हैं। ख्00भ् में फ्ब्ख्ब् हत्या का मामला दर्ज हुआ वहीं ख्0क्फ् में यह बढ़कर फ्ब्ब्क् पर पहुंच गया।

भ्रष्टाचार

- रिपोर्ट कार्ड में ये हाईकोर्ट की इस टिप्पणी से सरकार को नसीहत दी गई है कि निगरानी राज्य की सबसे बेशर्म संस्था है।

- पूछा गया है कि क्00 करोड़ रुपए से ज्यादा के दवा खरीद घोटाले की जांच कौन कर रहा है? क्या एफआईआर दर्ज की गई? कोई अरेस्ट किया गया? क्या अपने नजदीकी लोगों को बचाने लिए सीबीआई जांच से सरकार डर गई है?

- फ्फ्फ् करोड़ का ट्रांसफॉर्मर खरीद घोटाले की जांच का आदेश क्यों नहीं दिया गया? क्या एक ही प्रकार के ट्रांसफॉर्मर का भुगतान कहीं क् लाख ब् हजार और कहीं क् लाख म्0 हजार की दर से नहीं किया गया? एबी स्वीच एक ही कंपनी को किसी जिले में क्म्म्ख् रुपए तथा किसी जिले में भ्8 हजार रुपए में नहीं दिया गया?

-पिछले दो वर्षो में विशेष न्यायालय अधिनियम के अंतर्गत क्या एक भी भष्ट अधिकारी की संपत्ति को जब्त किया गया है?

- राज्य सूचना आयोग में सदस्यों के दो पद क्यों समाप्त कर दिए गए?

अर्थव्यवस्था

- राज्य की विकास दर ख्0क्0-क्फ् के बीच औसत क्ख् परसेंट ती जो बीच में बढ़कर क्भ् परसेंट तक हो गई। वह अब घटकर क्0 परसेंट से नीचे आ गई है।

- ख्7 जुलाई, ख्0क्भ् को राज्य के खजाने में 7फ्0फ् करोड़ रुपए थे यानी सरकार पैसों को खर्च नहीं कर पा रही है।

-अंडे का उत्पादन राज्य में ख्007-08 में क्0म् करोड़ था जो ख्0क्फ् -क्ब् में घटकर 9फ् करोड़ रह गया।

राजस्व संग्रह

ख्0क्ख्-क्फ् में कुल राजस्व संग्रह में ख्8.87 परसेंट की वृद्धि दर्ज हुई जो ख्0क्फ्-क्ब् में घटकर ख्ख्.8क् परसेंट और ख्0क्ब्-क्भ् में मात्र फ्.फ्फ् परसेंट की वृद्धि हुई जो पिछलेक्0 वर्षो में सबसे कम है।

केन्द्र से राशि ही नहीं ले पाई सरकार

जवाहर लाल नेहरू शहरी मिशन- भ्म्क्.भ्ख्

मेडिकल शिक्षा मद- फ्8म्.00 करोड़

स्वास्थ्य प्रक्षेत्र की अन्य योजनाएं- म्7म्.99 करोड़

स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम-भ्फ्0.00 करोड़

त्वरित सिंचाई लाभ- भ्8क्.00 करोड़

पिछड़ा क्षेत्र विकास अनुदान (जिला)- 7म्8 करोड़

ग्रामीण एवं शहरी निकाय अनुदान- ख्97.8ब् करोड़

राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण- ख्फ्7.00 करोड़

पर्यटक

दवा घोटाला उजागर होने केबाद जून ख्0क्ब् से राज्य के अस्पतालों में दवा खरीद का काम बंद पड़ा है। परिणामत: राज्य के अस्पतालों में नाम मात्र की दवा उपलब्ध है।

-गठबंधन टूटने के बाद राज्य में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी, आईपीडी एवं संस्थागत प्रसव के लिए मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है।

-संस्थागत प्रसव वर्ष ख्0क्फ्-क्ब् में क्भ्.8भ् लाख की तुलना में ख्0क्ब्-क्भ् में घटकर क्ब्.7म् लाख हो गई यानी क्.9 लाख की कमी आ गई ।

-अस्पताल में इंडोर भर्ती मरीजों की संख्या प्रति दस हजार की आबादी पर प्रतिदिन जहां ख्0क्ख्-क्फ् में फ्9म् थी वह ख्0क्ब्-क्भ् में घटकर फ्म्भ् हो गई।

-सभी सरकारी अस्पतालों में एक्स रे व अल्ट्र साउंड का क्या हुआ?

एडुकेशन

-जमुई सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय में पिछले दो वर्षो से नामांकन क्यों नहीं हुआ?

- बिहार प्राइवेट यूनिवर्सिटी एक्ट ख्0क्फ् के लागू होने के बाद राज्य में कितने प्राइवेट यूनिवर्सिटी प्रारंभ हो पाए।

-पिछाड़ व अतिपिछड़ा छात्रों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में भारी कटौती क्यों कर दी गई?

खाद्य आपूर्ति

- पीडीएस तक डोर स्टेप डिलेवरी पूरी तरह से विफल हो गई है।

-जून माह से पीडीएस के माध्यम से चीनी की बिक्री प्रारंभ करने का क्या हुआ?

- दो किलो गेहूं और तीन रुपए किलो चावल का अधिकांश अनाज काला बाजार में बिक जाता है।

अन्य

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, नई पीढ़ी स्वास्थ्य गारंटी योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पिछले दो सालों तक बंद पड़ी थी। अब पुन: आधे-अधूरे तरीके से इसे प्रारंभ किया गया है।

सूबे में विदेशी पयर्टकों की संख्या में कमी आ गई है। ख्0क्फ् में फ् लाख पर्यटक ख्0क्ख् की तुलना में कम आए । ख्0क्ब् में भी ख्0क्ख् की तुलना में ख्.म्8 लाख पर्यटक कम आए।

- विदेशी पर्यटकों के मामले में बिहार पहले छठे स्थान पर था। अब बिहार देश के पहले क्0 राज्यों की सूची से बाहर हो गया है।

- राजगीर, बराबर पहाड़ी, मंदार, रोहतासगढ़, मुंडेश्वरी, डुंगेश्वरी, ब्रह्मयोनी में रोप-वे लगाने का क्या हुआ?

इंडस्ट्री

-पिछले दो वर्षोँ में न तो कोई महत्वपूर्ण उद्योगों में निवेश का प्रस्ताव आया और न ही कोई महत्वपूर्ण उद्योग खुला।

- बड़ी संख्या में उद्योगों के प्रस्ताव जमीन के अभाव में वापस लौट गए।

बिजली

-बिहार में बिजली घर की निर्माणाधीन चौसा(बक्सर), पीरपैंती (भागलपुर) और कजरा (लखीसराय) परियोजना का क्या हुआ?

-नबीनगर में स्थापित होने वाला क्900 एमवी ताप बिजली घर कब पूरा होगा?

-अभी भी सूबे के ख्7 जिलों के ख्8,ख्भ्9 गांवों के 7क् हजार क्क्0 टोले ग्रामीण विद्युतीकरण से वंचित हैं।

सड़क

व‌र्ल्ड बैंक के अध्ययन के अनुसार राज्य में वर्ष ख्0क्ख्-क्फ् की तुलना में वर्ष ख्0क्फ्-क्ब् में सड़क निर्माण में ख्फ् परसेंट की कमी आई है।

हेल्थ

Posted By: Inextlive