भारतीय क्रिकेट टीम ने आज के ही दिन यानी कि 2 अप्रैल 2011 को वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया था। यह साल 1983 के बाद दूसरा ऐसा मौका था जब भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का कारनामा कर दिखाया। इसके साथ ही भारतीय टीम दो या उससे अधिक बार वर्ल्ड पर कब्जा जमाने वाली दुनिया की तीसरी टीम भी बन गई थी। अब अगला वर्ल्ड कप साल 2019 में खेला जाना है आइये उन खिलाड़ियों पर चर्चा करें जिनकी कमी हमें अगले वर्ल्ड कप में महसूस होगी।


वीरेंदर सहवागभारतीय टीम के पूर्व घातक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग इस समय क्रिकेट से संयास ले चुके हैं। सहवाग वर्ल्ड कप के फाइनल में भले ही अपना खास कमाल नहीं दिखा पाए, लकिन अगर पूरे टूर्नामेंट पर ध्यान दें तो सहवाग का पहले मैच में बंगलादेश के खिलाफ टीम की ओर से सर्वाधिक रन रहा था। उन्होंने 140 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 175 रनों की शानदार परी खेली थी। जहीर खान जहीर खान भारतीय टीम के टॉप गेंदबाजों में गिने जाते थे। अब वे भी क्रिकेट से संयास ले चुके हैं, लेकिन साल 2011 में आयोजित हुए वर्ल्ड कप सीरीज में जहीर का सराहनीय योगदान रहा है। वे वर्ल्ड कप सीरीज के दूसरे ऐसे गेंदबाज रहे, जो सर्वाधिक विकेट चटकाए। उन्होंने उस पूरे टूर्नामेंट में कुल 21 विकेट चटकाए थे।

Posted By: Mukul Kumar