RANCHI: साढ़े बारह करोड़ के बीज घोटाले में फंसे पूर्व कृषि एवं गन्ना विकास विभाग के मंत्री सह वर्तमान में शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन ने गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में अपना बयान दर्ज कराया। नलिन सोरेन से पूछताछ में एसीबी को उनके सवालों का जवाब नहीं मिला। एसीबी असंतुष्ट दिखा। इस मामले में नलिन सोरेन से दस अन्य बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है और तीन दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। उनका जवाब मिलने के बाद ही एसीबी आगे की कार्रवाई करेगा। पूर्व मंत्री नलिन सोरेन अपने दो अन्य अधिवक्ताओं के साथ एसीबी मुख्यालय पहुंचे थे, जहां जांच टीम के सामने उन्होंने अपनी बात रखी।

पूर्व मंत्री भानु व कमलेश की कोटर् में पेशी

आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री भानु प्रताप साही और कमलेश सिंह सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा की अदालत में गुरुवार को हाजिर हुए। दोनों ने अदालत में हाजिरी लगाई। इन्हें सीबीआई की ओर से पुलिस पेपर सौंपा जाना है। हालांकि आज पुलिस पेपर नहीं दिया गया। मामले के अनुसंधान पदाधिकारी कोर्ट में उपस्थित हुए थे। मामले की अगली सुनवाई ख्0 सितंबर को होगी।

Posted By: Inextlive