ALLAHABAD: पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ व उसके गुर्गो की तलाश में रविवार शाम एक बार फिर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। भारी संख्या में फोर्स जिस स्थान पर दबिश के लिए पहुंची, वहां आस पास हड़कम्प मच गया। पुलिस को अशरफ और उसके गुर्गे तो नहीं मिले। लेकिन दुर्रानी के घर दबिश के दौरान मिले एक नौकर को पूछताछ के लिये पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

आरोपियों पर घोषित है ईनाम

बता दें कि ठेकेदार जितेंद्र पाल की हत्या के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद को हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। जबकि वहीं उनके भाई मो। अशरफ व जुल्फिकार अली उर्फ तोता व दुर्रानी समेत कई को हत्या आरोपी बनाया गया है। अशरफ पर हाल ही में पुलिस की तरफ से बारह हजार का ईनाम और तोता व दुर्रानी पर पांच पांच हजार का ईनाम घोषित किया गया है। इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है। रविवार शाम सीओ सिविल लाइंस श्रीशचंद्र, इंस्पेक्टर धूमनगंज अरुण त्यागी ने मयफोर्स पहले अशरफ के घर दबिश दी। यहां अशरफ नहीं मिला तो नौकर से पूछताछ की। लेकिन उसने कुछ खास जानकारी अशरफ के बारे में नहीं दी। इसके बाद पुलिस टीम कसारी-मसारी निवासी तोता व दुर्रानी के घर पहुंची तो वहां खलबली मच गई।

Posted By: Inextlive