उत्तर प्रदेश में पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद पर प्रयागराज प्रशासन और पीडीए की तरफ से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दाैरान माफिया अतीक अहमद का प्रयागराज के चकिया में स्थित आवास ध्‍वस्‍त कर दिया गया। लगभग 700 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से बने इस घर की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये थी।


प्रयागराज (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों राज्य में माफियाओं के फैले साम्राज्य को पूरी तरह से खत्म करने में जुटी है। इस क्रम में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) जिला प्रशासन और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर को अनाधिकृत संपत्तियों के खिलाफ अभियान के तहत ध्वस्त कर दिया। पीडीए अधिकारियों के अनुसार, खुल्दाबाद में चकिया रोड पर घर की कीमत 30 करोड़ रुपये थी और लगभग 700 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच अधिकारियों ने मंगलवार देर रात तक तोड़फोड़ की। अतीक अहमद वर्तमान में अहमदाबाद की साबरमती जेल में है। मंगलवार दोपहर को अवैध घर को ध्वस्त करना शुरू कर दिया गया था
अधिकारियों ने रविवार को खुल्दाबाद के कर्बला क्षेत्र में पूर्व सांसद के कार्यालय भवन के एक हिस्से को ढहा दिया था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस तथ्य का संज्ञान लिया कि माफिया डॉन राजनेता अतीक अहमद का यह घर अवैध रूप से बनाया गया था। पीडीए अधिकारी आलोक पांडे ने बुधवार को कहा, पीडीए, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की निगरानी में विध्वंस दस्ते ने मंगलवार दोपहर को अवैध घर को ध्वस्त करना शुरू कर दिया और यह काम देर शाम तक जारी रहा। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे चार बीघा जमीन को पीडीए द्वारा अटैच किया जाएगा। पीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी बताया कि इसे उजाड़ने में कुल चार जेसीबी तैनात की गई हैं। चकिया और आसपास के इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया अतीक अहमद का घर गिराते समय संयुक्त टीम के अधिकारियों को वकीलों के एक समूह और पूर्व विधायक समर्थकों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। उन लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और चकिया रोड पर हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभालने में कामयाबी हासिल की और विध्वंस कार्य शुरू करने से पहले चकिया और आसपास के इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया। तोड़फोड़ अभियान के दौरान फायर ब्रिगेड और पीएसी बटालियन की टीमें तैनात की गईं। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद सहित माफिया की कई जिलों में कई संपत्तियों पर राज्य सरकार ने हाल के हफ्तों में शिकंजा कसा है।

Posted By: Shweta Mishra