पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पीएमएल-एन ने आधिकारिक रूप से कहा कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम शाहिद खाकन अब्बासी का कोविड-19 टेस्ट पाॅजिटिव आया है। वे होम क्वाॅरंटीन हो गए हैं।

इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रवक्ता मरयम औरंगजब ने इस बात की पुष्टि की है कि पूर्व पीएम अब्बासी कोविड-19 पाॅजिटिव हैं। वे अगस्त 2017 से मई 2018 तक पाकिस्तान के पीएम रहे हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुुताबिक, वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। पीएमएल-एन प्रमुख शाहबाज शरीफ अब्बासी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है जबकि सिनेट चेयरपर्सन सादिक संजरानी ने पूर्व पीएम के जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना की है। रविवार को पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेता शरजील मेमन का कोरोना टेस्ट भी पाॅजिटिव आया है। वे भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

कोरोना की चपेट में आकर कई मंत्रियों की जान गई

मेमन पूर्व में प्रांतीय सरकार में बतौर मंत्री अपनी सेवाएं दे चुके हैं। असेंबली सेशन के दौरान ही एमक्यूएम लाॅमेकर शहाना अशहर का कोविड-19 टेस्ट भी पाॅजिटिव आया है। पिछले सप्ताह पंजाब असेंबली के शौकत मंजूर चीमा की इस महामारी की चपेट में आकर मौत हो गई थी। वे पिछले एक महीने से कोविड-19 से जूझ रहे थे। खैबर पख्तूनख्वा असेंबली में एमपीए मियां जमशेदुद्दीन काकाखेल और सिंध ह्यूमन सेटलमेंट मिनिस्टर गुलाम मुर्तजा बलोच भी गत सप्ताह जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं। केपी असेंबली के चार अन्य फैसल जेब खान, सलाहुद्दीन खान, जीतन बीबी और जमशेद खान का टेस्ट भी पाॅजिटिव आ चुका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh