RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट में रविवार को जब सालों बाद बिछड़े यार मिले तो एक बानगी पुरानी यादें ताजा हो गईं। मौका था अलुम्नाई मीट के आयोजन का। इस मौके पर पीजी फिजिक्स डिपार्टमेंट से पास आउट स्टूडेंट्स व रांची यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड टीचर्स को सम्मानित किया गया। सम्मानित होनेवालों में डॉ। रामधनी साहू, डॉ रामदेव गोपाल प्रसाद, डॉ केके डे, डॉ जेएन प्रसाद, डॉ जेएल अग्रवाल, डॉ वीएस गिरी और अशोक शुक्ला शामिल थे। अलुम्नाई मीट में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ। रमेश कुमार पांडे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्टूडेंट्स को सीखने का मौका मिलता है। कार्यक्रम में प्रो वीसी डॉ एम रजीउद्दीन, साइंस डीन डॉ अंजनी श्रीवास्तव, एचओडी डॉ एपी शाहा के अलावा एक्स स्टूडेंट डॉ जयंती अशोक,डॉ। एसएन सिंह, डॉ सुधा सिंह,डॉ मीना सहाय, डॉ राजेश कुमार ने अपने विचार रखे।

एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट में नेशनल सेमिनार शुरू

ट्राइबल कम्यूनिटी की अपनी फूड हैबिट है। वे नेचुरल डायट लेना पसंद करते हैं, जिससे वे ज्यादा स्वस्थ रहते हैं। रांची यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी डॉ एम रजीउद्दीन ने ये बातें कहीं। मौका था पीजी एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट में डॉ एलपी विद्यार्थी की 66वीं जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का। सेमिनार का थीम था- भारतीय जनजातियों का जीविकोपार्जन एवं आहार संस्कृति। इस मौके पर आयोजक सचिव डॉ। अविनाश चंद्र मिश्रा ने अतिथियों का वेलकम और धन्यवाद ज्ञापन एचओडी सह सेमिनार के अध्यक्ष डॉ। अजीत सहाय ने किया। मौकेपर 132 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए और सर्टिफिकेट भी दिए गए। इस दौरान रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी, सोशल साइंस डीन डॉ करमा उरांव, सीसीडीसी डॉ पीके सिंह और डॉ गया पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Posted By: Inextlive