उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए गए निर्देश

ऑडियो व वीडियो सहित लगाए जाए केंद्रों पर कैमरे।

Meerut। सीसीएसयू में उपमुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा ने यूपी के सभी यूनिवर्सिटीज को सख्त निर्देश जारी किए है। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए परीक्षाओं को समय से कराने की हिदायत भी दी। हालांकि, सीसीएसयू ने भी परीक्षा की तिथि व परिणाम की तैयारी कर ली है। 15 जून तक परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित करने तय हो गए है, इसी डेट तक सभी रिजल्ट आ जाएंगे। सीसीएसयू के वीसी प्रो। एनके तनेजा ने बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो, इसके लिए हर विभाग को उनकी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ऐसे रहेगा शेड्यूल

यूनिवर्सिटी स्तर पर होने वाली मुख्य व प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 फरवरी से 31 मार्च तक हर हाल में करा ली जाएगी। इसके साथ ही 15 जून तक इस बार रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएंगे व एक जुलाई से हर हाल में नया सत्र प्रारम्भ किया जाएगा। ये कार्यवाही गोपनीय विभाग द्वारा की जाएगी।

ऑडियो-वीडियो कैमरे जरूरी

परीक्षा के लिए जितने भी केंद्र बनाए जाएंगे उनमें सीसीटीवी कैमरे होंगे। केंद्रों पर केवल कैमरों से ही काम नहीं चलेगा, बल्कि कैमरे में ऑडियो व वीडियो जरुरी है।

Posted By: Inextlive