डिग्री कॉलेजेज में 15 अप्रैल से होने हैं इंटरनल एग्जाम, प्रेक्टिकल शुरु

दून में 36 परसेंट से ज्यादा स्टूडेंट्स दूसरे जिलों से आते हैं दून में पढ़ाई के लिए

देहरादून

लोकसभा इलेक्शन में वोटर की भागीदारी सुनिश्चित करने की लिए प्रशासन द्वारा जोर-शोर से इंतजाम किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा अहम रोल यूथ का रहने वाला है. लेकिन, दून के डिग्री कॉलेजेज में पढ़ने वाले हजारों स्टूडेंट्स के लिए इलेक्शन से पहले ही एग्जाम की टेंशन शुरू हो गई है. ऐसे में देहरादून से बाहर के दूसरे जिलों से दून में आकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के सामने इलेक्शन में भागीदारी सुनिश्चित करना बड़ा चैलेंज साबित हो रहा है.

चुनाव में भागीदारी मुश्किल

दून के सबसे बडे़ डिग्री कॉलेज डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर पीजी कॉलेज में 15 अप्रैल से इंटरनल एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं. जिसका नोटिफिकेशन मार्च को ही जारी हो चुका है. हायर एजुकेशन में सेमेस्टर एग्जाम शुरू होने के बाद से इंटरनल एग्जाम के 30 मा‌र्क्स जुड़ते हैं. इसके बाद मई में एक्सटरनल एग्जाम होंगे. ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए इलेक्शन के बाद एग्जाम की टेंशन शुरू हो जाएगी. सबसे बड़ी समस्या ऐसे स्टूडेंट्स की है, जो दूसरे जिलों से दून में पढ़ने आते हैं. दून में बाहर से आकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की तादात भी काफी ज्यादा है. स्टूडेंट्स के लिहाज से दून का सबसे बड़ा डिग्री कॉलेज है डीएवी, जहां 4500 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. इनमें करीब 30 परसेंट स्टूडेंट्स दून से बाहर के जिलों से रजिस्टर्ड हैं. इसके बाद डीबीएस और एसजीआरआर पीजी कॉलेज में 2500-2500 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. ये स्टूडेंट्स एग्जाम सीजन के शुरू होने से पहले इलेक्शन में शामिल होने को लेकर पेशोपेश में हैं. इंटरनल एग्जाम के लिए प्रेक्टिकल भी कंडक्ट हो रहे हैं. डीएवी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी ने बताया कि छात्र संगठनों के द्वारा ऐसे स्टूडेंट्स के लिए मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया था. ऐसे में उम्मीद है कि सभी स्टूडेंट्स वोट जरूर करेंगे.

Posted By: Ravi Pal