- महादेव मंदिर में बैठक कर बनाई रणनीति

Meerut: एक्साइज के खिलाफ 18 दिन से चल रही सर्राफा कारोबारियों की का मूवमेंट निरंतर उग्र होता रहा रहा है। शनिवार को भी कारोबारियों ने महादेव मंदिर में बैठक कर रणनीति बनाई। उसके बाद सैंकड़ों कारोबारियों ने शहर में बाइक रैली निकाली। इस दौरान बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

वोट की चोट से देंगे जवाब

बैठक में चर्चा के दौरान कहा गया कि बीजेपी का वोट हमेशा बीजेपी का बैंक वोट रहा है। लेकिन बीजेपी ही व्यापारियों की सबसे बड़ी दुश्मन बन रही है। इस बार सर्राफा कारोबारियों की मुठ्ठी बंद हैं। चुनाव आने पर वोट की चोट से भाजपा को उनकी अनदेखी करने का जवाब मिल जाएगा।

यहां निकाली रैली

सर्राफा बाजार से शुरू होकर सदर बाजार, कंकरखेड़ा, लालकुर्ती, साबुन गोदाम आदि स्थानों पर सर्राफा कारोबारियों ने बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। अंत में सर्राफा बाजार में ही रैली का समापन किया गया।

रैली निकालकर कारोबारियों ने विरोध जताया है। यह विरोध निरंतर चलता रहेगा। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर्राफा मुद्दे को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को मामला सौंपा है। इसको लेकर दिल्ली आज भी बैठक चल रही है।

सर्वेश कुमार सर्राफ, महामंत्री बुलियन एसोसिएशन

Posted By: Inextlive