भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा आईपीटीएल में स्‍िवस स्‍टार रोजर फेडरर के साथ्‍ा टीम में शामिल होने से काफी खुश हैं. आईपीटीएल में चार टीमें भाग ले रही हैं. सानिया ने कहा कि देश में टेनिस खेल का भविष्य काफी उज्ज्वल नजर आ रहा है अनेक युवा खिलाड़ी आगे आ रहे हैं लेकिन खिलाड़ियों को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अभी समय लगेगा.

बहुत रोमांचित हो रही हूं
डब्ल्यूटीए फाइनल्स युगल खिताब सहित इस साल अनेक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जीतने से उत्साहित देश की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि वह अब इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस के लिए तैयारी कर रही हैं, जिसमें वह महान स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर की टीम में हैं. उन्होंने इस संबंध में पत्रकारों से कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग में स्विस स्टार रोजर फेडरर के साथ एक टीम में शामिल होने से काफी उत्साहित हैं. आईपीटीएल में चार फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी. इनमें भारत की टीम भी है.

 

जल्द ही ठीक होंगे फेडरर
इस टूर्नामेंट में फेडरर, नोवाक जोकोविच, एंडी मर्रे और पीट संप्रास जैसे खिलाड़ी भाग लेंगे. 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर फिलहाल पीठ दर्द से परेशान हैं, लेकिन सानिया को उम्मीद है कि फेडरर बहुत जल्द इससे उबर जाएंगे. वह अभी डेविस कप में खेल रहे हैं. मैं उनके साथ खेलने का मौका मिलने से मै बहुत खुश हो रही हूं. मुझे लगता है कि यह इस क्षेत्र के लिए बहुत अच्छी बात है कि टेनिस के बड़े-बड़े खिलाड़ी भारत में आकर खेल रहे हैं.

 

खिलाडि़यों को मेहनत की जरूरत
सानिया ने जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिलकर प्रतिष्ठित डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीता. उन्होंने कहा कि यूएस ओपन में मिश्रित युगल खिताब जीतने के अलावा एशियाई खेलों में मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक हासिल किया. ये मेरे प्रमुख लक्ष्यों में से एक था. इसलिए मैं नंबर एक बनने की कोशिश करूंगी. उम्मीद है कि अगले साल भी ऐसा होगा. सानिया ने कहा कि देश में टेनिस खेल का भविष्य काफी उज्ज्वल नजर आ रहा है अनेक युवा खिलाड़ी आगे आ रहे हैं लेकिन खिलाड़ियों को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए काफी वक्त और परिश्रम की जरूरत है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh