आउ इसको देख के तो मेरा थर्मामीटर लाल हो गया... अंदाज अपना अपना के क्राइम मास्टर गोगो और राजाबाबू के नंदू एक फिल्म के सेट पर यही डायलाग बोलते नजर आए. हम बात कर रहे हैं फेमस एक्टर शक्ति कपूर की. एस वीडियो प्राइवेट लि. के बैनर तले बन रही फिल्म भूरी की शूटिंग के लिए वह इस समय गोरखपुर में हैं. इस मूवी की शूटिंग सिटी से लगभग 35 किलोमीटर दूर पाकड़घाट के डिबरी विलेज में चल रही है. कई दिनों से मीडिया से बच रहे इस फेमस एक्टर को आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने शूटिंग स्पॉट पर आखिर पकड़ ही लिया. पेश है इस दौरान शक्ति कपूर के साथ हुई आई नेक्स्ट रिपोर्टर की बातचीत के कुछ अंश...

भूरी मूवी में आप किस तरह का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं?


यह मूवी गांव की पृष्ठ भूमि पर बनी है. मेरा रोल इसमें एक डाक्टर का है जो लोगों को बेवकूफ बनाकर न सिर्फ पैसा कमाता है बल्कि अगर कोई मजबूर हो तो उसका भी फायदा उठाता है. मेरा इसमें निगेटिव किरदार है.
यह मूवी किस थीम पर बेस्ड है?


इट्स अ डार्क मूवी, विच इज क्लोज टू रिएलिटी. इस मूवी में यही दिखाया गया है कि कैसे अमीर तबके के गलत लोग, गरीब तबके के लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हैं. उनको एक्सप्लाइट करते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह मूवी अवार्ड जरूर जीतेगी. मूवी के सभी आर्टिस्ट्स मंझे हुए कलाकार हैं. अधिकतर तो थियेटर से जुड़े हुए हैं.
कैसा लग रहा है गोरखपुर आकर?


अपने बिजी शेड्यूल की वजह से अभी तक बिलकुल भी घूम नहीं पाया. डेली होटल से शूटिंग स्पाट और फिर वापस. जितना ऑब्जर्व किया है वह काफी अच्छा एक्सपीरिएंस है. इस गांव के लोग काफी कोऑपरेटिव हैं. शूटिंग में किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होती. इससे पहले भी सैंकड़ों शूटिंग्स गांव की लोकेशन पर की हैं. लेकिन मुझे यह अब तक का सबसे अच्छा विलेज का लोकेशन लगा.
क्या अन्य स्टार्स की तरह आप भी अपने बेटे और बेटी को इंडस्ट्री में इस्टेब्लिश करने के लिए कोई प्रोडक्शन या पब्लिसिटी करेंगे?


मेरे दोनों ही बच्चों को अच्छा मौका मिल रहा है. बेटी श्रद्धा कपूर दो फिल्मस कर चुकी है. इसमें से एक के लिए उसे अवार्ड भी मिला है. इसके अलावा वह यश चोपड़ा की तीन मूवीज के लिए काम कर रही है. जिसे ऑलरेडी इतना अच्छा गॉड फादर मिल गया उसके लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है. बेटा सिद्धांत भी मूवीज कर रहा है. दोनों ही बच्चों में टैलेंट है. मुझे कुछ करने की जरूरत नहीं है.
सिद्धांत की ‘शूटआउट एट वडाला’ से कितनी उम्मीद है?


इस मूवी में सिद्धांत, जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, तुषार कपूर, महेश मांजरेकर जैसे कलाकारों के साथ काम कर रहा है. मूवी की थीम भी काफी अच्छी है जो लोगों को पसंद आएगी. डेफिनेट्ली मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सक्सेस रहेगी.
आपकी आने वाली फिल्में कौन सी हैं?


इस समय मेरी कई फिल्म्स लाइनअप हैं. इनमें चोरों की बारात, हाय रब्बा मैं की करां, डॉ. भट्टी की छुट्टी और दर्दे डिस्को मुख्य है. इसमें से पहली तीन फिल्म्स कॉमेडी हैं, जबकि दर्दे डिस्को में मेरा रोल विलेन का है.


आपको किस तरह के रोल करना सबसे अच्छा लगता है?


मैंने ऑलमोस्ट हर तरह का रोल किया है चाहे वह कॉमेडी हो या विलेन का. हां रियलिस्टिक मूवीज में काम करना अच्छा लगता है.

By Shailesh Arora

Posted By: Garima Shukla