स्विटजरलैण्ड के राजदूत डॉ एण्ड्रेआस बाउम ने BHU में 'एलिस फ्रॉम स्विटजरलैंड' का किया उद्घाटन

VARANASI

भारत व भूटान में स्विटजरलैण्ड के राजदूत डॉ एण्ड्रेआस बाउम ने मंगलवार को भारत कला भवन में स्विटजरलैण्ड की प्रख्यात कलाकार 'एलिस फ्रॉम स्विटजरलैण्ड' प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर डॉ बाउम ने कहा कि 'एलिस बोनर स्विटजरलैण्ड की कलाकार थीं वे वर्ष क्9फ्0 में भारत आयी। उन्होंने अधिकतर समय बनारस में रहकर भारतीय संस्कृति व कला के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये व पुस्तकें लिखी। चित्र एवं मूर्तियां बनाई। वर्ष क्98क् में उनकी मृत्यु युरोप में हुई। उनके निधन के बाद भारत सरकार ने वर्ष क्97ब् में उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा था। इस अवसर पर वीसी प्रो। गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने सभी आगुन्तकों का स्वागत करते हुए भविष्य में दोनों देशों के शैक्षणिक संस्थानों के मध्य परस्पर सहयोग बढ़ाये जाने पर जोर दिया। ताकि शिक्षण एवं शोध के क्षेत्र में और अधिक कार्य हो सके। अतिथियों ने एलिस बोनर पर भारत कला भवन में स्थापित बीथिका के अलावा निधि बीथिका में रखे गये बीएचयू के संस्थापक महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जी को भारत सरकार द्वारा दिया गया भारत रत्‍‌न भी देखा। भारत कला भवन के डायरेक्टर प्रो एके सिंह ने स्वागत किया। कार्यक्त्रम में जॉइंट रजिस्ट्रार संजय कुमार, डॉ बेटिना बाउमर, एलिस बोनर संस्थान की पूर्व निदेशक व जोहनेस बेल्ड्ज डिप्टी डायरेक्टर एण्ड क्युरेटर फॉर साऊथ एसियन आर्ट्स म्युजियम रिटबर्ग जुरीच व हर्षा विनय निदेशक एलिस बोनर इस्टीट्यूट ने अपने विचार व्यक्त किये।

Posted By: Inextlive