एग्जिट पोल्स में सोमवार को अनुमान जताया जा रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिल रही है जबकि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी।


नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में एग्जिट पोल्स का अनुमान है कि बीजेपी सत्ता अपने सहयोगी दलों के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। 2017 के बाद बीजेपी दोबारा सत्ता में लौट रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचंड बहुमत मिला था। एग्जिट पोल बता रहे हैं कि समाजवादी पार्टी अपने सहयोगी दल आरएलडी तथा अन्य पार्टियों के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी का राज्य के कानून व्यवस्था में सुधार इस चुनाव में मुख्य मुद्दा रहा।उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर को लेकर एग्जिट पोल्स के अनुमान
उत्तर प्रदेश में अंतिम सातवें चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल्स ने अपने अनुमान जारी किए हैं। मतगणना 10 मार्च को होना है। उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए। उत्तर प्रदेश के अलावा बाकी राज्यों में एक-एक चरण में मतदान कराए गए। उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलावा उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव कराए गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh