- वीआईटी प्रेजेंटस आईनेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज 2016 में स्टूडेंट्स को मिली नई दिशा

- सेमिनार के दूसरे दिन भी डिफरेंट स्कूलों से भारी संख्या में पहुंचे स्टूडेंट्स।

- एक्सपर्ट्स ने स्टूडेंट्स को दिए इंजीनियरिंग के टिप्स।

Meerut । सही सुझाव ही सफलता के नए मानक गढ़ते हैं। उम्मीदें आसमानी हों तो हकीकत में बुनियाद को मजबूत बनाना पड़ता है। सीसीएस यूनिवर्सिटी के बृहस्पति भवन में वीआईटी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज 2016 के सेमिनार में डिफरेंट स्कूल्स के स्टूडेंट्स आए तो थे अपने करियर के प्रति तमाम क्वेरीज लेकर। यही नहीं उनके चेहरे उलझनों की कहानी बयां कर रहे थे। जो एक्सप‌र्ट्स ने पढ़ा भी। इसके बाद अपने टिप्स, सक्सेज मंत्रा और मोटिवेशनल स्पीच से एक्सप‌र्ट्स ने स्टूडेंट्स को सेटिशफाई किया। जिससे बच्चों के चेहरों पर आत्मविश्वास झलक उठा। कार्यक्रम में सीसीएस यूनिवर्सिटी, इस्माईल कॉलेज, नारायणा इंस्टीट्यूट सहित वीआईटी से आए एक्सप‌र्ट्स ने स्टूडेंट्स को उनकी क्षमताओं से पहचान कराई। सही करियर की पहचान कैसे करें, उसको अचीव करने के लिए किन बातों को ध्यान में रखें, मेन कोर्सेज के अलावा अन्य कितने कोर्सेज हैं जिनमें करियर बनाया जा सकता है। स्टूडेंट्स को इन सभी बातों से रूबरू कराया गया।

लैंप लाइटिंग से हुई शुरुआत

प्रोग्राम की शुरुआत वीआईटी के एक्सपर्ट बेनेडिक्ट थॉमस, जय प्रकाश जाला, मॉडरेटर अरुणेंद्र सोनी और आईनेक्स्ट के संपादकीय प्रभारी अमित कुश ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर एक्सपटर््स ने विभिन्न स्कूलों से आए स्टूडेंट्स को न केवल मोटिवेट किया बल्कि उनकी समस्याओं का उपाय भी बताया। साथ ही उन्हें बेहतर करियर चुनने के टिप्स दिए।

स्टूडेंट्स हुए उत्साहित

स्टूडेंट्स से इंट्रैक्ट करते हुए वीआईटी यूनिवर्सिटी के फैकल्टी एक्स्पर्ट बेनेडिक्ट थॉमस, जय प्रकाश जाला ने यूनिवर्सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य खूबियों से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि प्राइवेट इंस्टीट्यूट की लिस्ट में यह देश के पहले नंबर पर है। उन्होंनें बताया कि यूनिवर्सिटी ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्स में भी नाम दर्ज कराया है। उन्होंने क्वालिटी फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी में चल रहे तमाम कोर्सेज की भी विस्तार से जानकारी दी।

वीआईटीईईई 2017 में होगा एडमिशन

- यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करने के लिए एंट्रेस देना होगा।

- फार्म देश के सभी शहरों में हेड पोस्ट ऑफिस से मिलेंगे।

- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

- फार्म 28 फरवरी 2017 तक प्राप्त व जमा होंगे।

- एंट्रेस एग्जाम पांच से 16 अप्रैल तक आर्गनाइज होंगे

- एग्जाम सेंटर्स डिर्फेंट सिटीज में बनए जाएंगे।

- एग्जाम ऑनलाइन मोड में आर्गनाइज किया जाएगा।

- एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

- अपियर्ड कैडेट्स को रैंकिंग दी जाएगी।

- सेलेक्शन के लिए टॉप 20 हजार स्टूडेंट्स को कॉल किया जाएगा।

- टॉप टेन स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप प्रदान करेगी।

- यूनिवर्सिटी में रैगिंग पूरी तरह से वर्जित है।

- यूनिवर्सिटी में किसी धर्म व जाति के लिए कोई रिजर्वेशन नहीं है।

- यूनिवर्सिटी का फीस स्ट्रक्चर पूरी तरह से एआईसीटीई के मानकों के आधार पर

निर्धारित है।

- अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की बेवसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

ये ध्यान रखें स्टूडेंट

एक्सपर्ट ने स्टूडेंट्स को बेहतर कॉलेज का सिलेक्शन करने के लिए कुछ खास टिप्स दिए

- कॉलेज की रैंकिंग के बारे में जरुर पता कर ले।

- कॉलेज फैकल्टीज के बारे में जरुर पता कर लें।

- किसी भी कॉलेज के बारे में नेट पर बहुत कुछ मिल जाएगा, उसे सर्च करना न भूलें।

- कॉलेज का कैम्पस सिलेक्शन रेट व ग्रेडिंग क्या है, इसकी भी जानकारी हासिल करें।

- कॉलेज में लोकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, लैब व हॉस्टल की क्वेरिज भी जरुर कर लें।

- कॉलेज की फीस व अन्य सुविधाओं और संसाधनों को भी जरुर काउंट करें।

Posted By: Inextlive