- छूटे परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय ने दिया एक और मौका

- शहर के सात केंद्रों पर होगी छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा

मेरठ। सीसीएस यूनिवर्सिटी की ओर से साल 2017 की वार्षिक परीक्षा में शामिल छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा कराने का एक और अवसर दिया है। इस साल की वार्षिक परीक्षा के ऐसे परीक्षार्थी जिनकी मौखिक परीक्षा किन्ही कारणों से छूट गई थी वे 20 से 31 अगस्त के दौरान विवि की ओर से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर मौखिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

सात परीक्षा केंद्र बने

यूनिवर्सिटी की ओर से विषयवार सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 20 से 31 अगस्त के दौरान छात्र संबंधित कॉलेज में पहुंचकर प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल हो सकते है। कॉलेजों में विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की जाएगी। छात्र कॉलेजों में पहुंचकर परीक्षा की तिथि जान सकते हैं या फिर कालेजों की वेबसाइटों पर भी विषय वार प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियां जारी की जाएंगी। उसके देखते हुए तमाम कागजातों के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

Posted By: Inextlive