छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में देर रात एक फैक्‍टरी में धमाका होने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अभी धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है. खबरों के मुताबिक इस ध्‍ामाके में कई लोग घायल भी हुये हैं.


कारखाने में थे विस्फोटक पदार्थ
बताया जा रहा है कि डेटोनेटर्स के लिये फ्यूज बनाने वाली नवभारत फ्यूज कंपनी में विस्फोटक पदार्थ मौजूद थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन विस्फोटक पदार्थों के कारण ही कारखाने में हादसा हुआ है. क्षेत्रीय अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया है. इस हादसे में घायल लोगों को तुरंत पास के ही हॉस्पिटल में भेज दिया गया है. पहली नजर में इस धमाके के पीछे की  वजह फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों की लापरवाही बताई जा रही है. हालांकि पुलिस अभी इस बात की छानबीन कर रही है और उसने हादसे की वजह की पुष्टि नहीं की है.
जांच-पड़ताल जारी
रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ओ.पी.पाल ने बताया कि रायपुर शहर से लगभग 30 किमी दूर अभनपुर थाना क्षेत्र के उरला गांव में तड़के नवभारत फ्यूज फैक्टरी में विस्फोट होने से कोमल सिंह ठाकुर, रेखराम साहू, गणेश हरवंश, माखन लाल और पूनाराम यादव की मौत हो गई है. पाल ने बताया कि सुपरवाइजर ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस की टीम को घटनास्थल के लिये रवाना किया गया. हालांकि पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है. पुलिस फैक्ट्री मैनेजर और अन्य मजदूरों से पूछताछ कर रही है. 

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari