सनराइज कत्था फैक्ट्री में हुआ हादसा

13 में से 9 वर्कर्स की हालत गंभीर

अग्निशमन विभाग कर रहा मामले की जांच

रुड़की, भगवानपुर के रायपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सनराइज कत्था फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 13 वर्कर झुलस गए, इनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को रुड़की के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सभी यूपी के सीतापुर व लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले हैं। मौके का मुआयना करने पहुंची भगवानपुर तहसीलदार को भी फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा गुमराह करने की कोशिश की गई, जिस पर तहसीलदार ने कड़ी फटकार लगाई इधर एसपी रूरल ने भगवानपुर पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

तहसीलदार को गुमराह करने की कोशिश

भगवानपुर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सनराइज स्थित फैक्ट्री में सुबह वर्कर काम कर रहे थे। अचानक बॉयलर में कुछ रिसाव हुआ और इसके बाद जोरदार धमाका हो गया। धमाके की गूंज आसपास की फैक्ट्रियों में भी सुनाई दी। इस दौरान बॉयलर से निकले गर्म पदार्थ से 13 वर्कर झुलस गए। फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वर्कर्स को रुड़की के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर कार्यवाहक एसओ प्रदीप रावत और तहसीलदार सुशीला कोठियाल भी मौके पर पहुंची। फैक्ट्री प्रबंधन ने तहसीलदार को गुमराह करने की कोशिश की, जिस पर तहसीलदार ने फटकार लगाई। इसके बाद पुलिस की एक टीम हॉस्पिटल पहुंची। कार्यवाहक एसओ प्रदीप रावत ने बताया कि झुलसे श्रमिकों में जानू, राम निवासी ग्राम रोलामोड़ तहसील मिसरिया जिला सीतापुर, आशीष मौर्य, हनुमान मौर्य निवासी ग्राम अरय्या कीरतपुर तहसल एलिया, पोस्ट घोडे़मोड़ जिला सीतापुर, अजय कुमार, रोहित कुमार निवासी ग्राम आंदापुर तहसील महोली, जिला सीतापुर, निरजंन निवासी ग्राम मुर्कालिया तहसील पलिया जिला लखीमपुर खीरी, अरविंद मौर्य निवासी ग्राम रुगांवा, पोस्ठ मदरारपुर तहसील मितौली जिला लखीमपुर खीरी और नीरज शर्मा निवासी ग्राम सिसौना थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार शामिल हैं। 4 वर्कर को हल्की चोट थी, उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। अग्निशमन विभाग की टीम भी मामले की जांच करेगी। वहीं फैक्ट्री के महाप्रबंधक अंकुर शर्मा ने बताया कि बॉयलर में अचानक रिसाव के कारण ऐसा हुआ है।

Posted By: Inextlive