तुर्की के इस्‍तानबुल में एक मैगजीन दफ्तर पर बम विस्‍फोट को अंजाम दिया गया है. इस हमले में एक व्‍यक्ति की मौत के साथ तीन लोग गंभीर रूस से जख्‍मी हुए हैं.


मैगजीन दफ्तर पर हमलातुर्की के इस्तांबुल में चरमपंथी इस्लामिक ग्रुप 'ग्रेट ईस्टर्न इस्लामिक रेडर्स फ्रंट (आईबीडीए-सी)' से जुड़ी साप्ताहिक मैगजीन 'अदिमलार' के दफ्तर पर हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मैगजीन के दफ्तर में हुए इस धमाके में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय समाचार एजेंसी के मुताबिक धमाके के लिए जिम्मेदार कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस को संदेह है कि यह धमाका एक बम विस्फोट की घटना है. इसके साथ ही जांच अधिकारियों ने गैस रिसाव की संभावना से इंकार कर दिया. पीड़ितों में एक लेखक भी शामिल
मैगजीन दफ्तर पर हुए धमाके में मैगजीन के लेखक उनसोल जोर को जख्मी बताया जा रहा है. हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी लोग इस समय खतरे से बाहर है. इस धमाके के बाद से पुलिस ने  इस्तांबुल के सिसली जिले के बगल में कागिथाने को चारों ओर से घेर लिया. ज्ञात हो कि इस मैगजीन से जुड़े इस्लामिक संगठन आईबीडीए-सी को अमेरिका समेत यूरोपीय देशों ने आतंकी संगठन घोषित किया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra