एक दिन पहले आतंकी हमलों की धमकी के बाद बुधवार रात गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन से भारी मात्रा में विस्‍फोटक मिलने से सनसनी मच गई. हालांकि आनन-फानन सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं और विस्‍फोटक को अपने कब्‍जे में ले लिया. फिलहाल मुंबई में धमकी मिलने के बाद गुवाहाटी में विस्‍फोटक बरामद होना कुछ अच्‍छे संकेत नहीं दे रहा है. अब ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को इन कनेक्‍शन का तोड़ ढूंढना ही होगा.

युवा समारोह की शुरुआत से पहले
खबरों की मानें तो, रेलवे स्टेशन से GRPF ने जिलेटिन की छड़ों और कॉर्डेक्स वायर से भरा लावारिस बैग बरामद किया है. दरअसल GRPF को अपनी नियमित गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर लावारिस बैग मिला, जिसमें जिलेटिन की 106 छड़ों और कार्डेक्स वायर के 6 रोल थे. हालांकि इस पूरी सामग्री को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं दूसरी ओर यह पता लगाया जा रहा है कि यह विस्फोटक सामग्री किस उग्रवादी संगठन से संबंधित है और इसे कौन यहां पर लाया है. आपको बताते चलें कि यह घटना राज्य में 19वें राष्ट्रीय युवा समारोह की शुरुआत से ठीक पहले हुई है. फिलहाल राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
टॉयलेट में मिली धमकी
मुंबई एयरपोर्ट के अंदर मंगलवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) का एक धमकी भरा पोस्टर मिला है. एयरपोर्ट के अंदर टॉयलेट की एक दीवार पर हाथ से लिखे नोट के सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियों को बुधवार को अलर्ट कर दिया गया है. इस नोट में आईएसआईएस की ओर से 10 जनवरी को हमला करने की बात लिखी गई है. जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट के अंदर स्थित एक टॉयलेट की दीवार पर बॉलपेन से लिखा एक पोस्टर (नोट) चिपका मिला, जिसमें 'ATTACK BY ISIS 10-01-2015' लिखकर हमले की धमकी दी गई है. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल दो के अंदर एक टॉयलेट में हाथ से लिखा यह पोस्टर पाया गया.

सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान

एयरपोर्ट के अंदर ISIS के इस मैसेज के बाद खुफिया एजेंसियां खासी चौंकन्नी हो गई है. एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के कर्मी अब उस एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए हैं ताकि दोषी व्यक्ति का पता लगाया जा सके. वहीं, हाउसकीपिंग में वहां तैनात कर्मियों से भी इस बाबत पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि टर्मिनल का लेवल 2 आगमन लॉउंज के निकट है. ऐसे में जांचकर्ताओं को इस बात की आशंका है कि धमकी भरा पोस्टर चिपकाने का काम उसी शख्स का हो सकता है जो किसी उड़ान से यहां पहुंचा है. रिपोर्ट के अनुसार, इस पोस्टर को मंगलवार शाम को पाया गया, जिसके बाद सीआईएसएफ के अधिकारियों ने इस बाबत मुंबई पुलिस को सूचना दी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari