RANCHI: 24 सितंबर तक चलने वाले मेगा ट्रेड फेयर एक्सपो उत्सव की शुरुआत शुक्रवार को मोरहाबादी ग्राउंड में होगी। डीजीपी केएन चौबे दिन के 1 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही रांचीआइट्स के लिए यह मेला खुल जाएगा। यह जानकारी बुधवार को एक्सपो के संयोजक निखिल मोदी ने दी। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

कई स्पेशल हैंगर

एसी जर्मन हैंगर, झारखंड टूरिज्म के लिए खास हैंगर, महिला उद्यमी के लिए पिंक हैंगर, मिडनाइट बाजार, हाट बाजार, बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 10 रुपए एंट्री शुल्क है। इसमें भी कई प्रतिष्ठानों के डिस्काउंट बुकलेट मिलेंगे। यह मेला सुबह 9 से रात 11 बजे तक चलेगा।

फूड कोर्ट में लजीज व्यंजन

ट्रेड फेयर कैंपस में एक कोना फूड कोर्ट का भी होगा, जहां मेला घूमने आए लोग लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यहां नॉर्थ इंडियन के साथ-साथ साउथ इंडियन, चाइनीज, लिट्टी-चोखा आदि व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।

250 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, जमशेदपुर, धनबाद, रांची के साथ-साथ इस ट्रेड फेयर में अफगानिस्तान, थाइलैंड आदि के स्टॉल भी होंगे। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन, फर्नीचर, मोबाइल, कपडे़ व अन्य सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। मौके पर अध्यक्ष राकेश जैन, सौरभ शाह, प्रतीक जैन, दीपक अग्रवाल, वरुण जालान, अमित खोवाल, सिद्धार्थ चौधरी, सिद्धार्थ जायसवाल, अविकल मस्कारा, रवि अग्रवाल, विक्रम चौधरी, शुभम बुधिया व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Posted By: Inextlive