AGRA: AGRA: पूर्वोत्तर के उग्रवादियों ने कामाख्या एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की साजिश की है। यह ट्रेन गांधीधाम से गुवाहाटी के बीच चलती है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट ने सुरक्षाबलों की नींद उड़ा दी है। साजिश की खबर मिलते ही लंबी दूरी तक जाने वाली ट्रेनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

हलकान हुए अधिकारी

खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के बाद रेलवे फोर्स हलकान है। जीआरपी को ताजा इनपुट मिला है कि पूर्वोत्तर के उग्रवादियों ने कामाख्या एक्सप्रेस को बम से उड़ाने का षडयंत्र रचा है। सूचना मिली है कि उग्रवादी इसी रविवार को ट्रेन को निशाना बना सकते हैं बताते चलें कि कामाख्या एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन है और रविवार को आगरा फोर्ट स्टेशन पर आती है। खुफिया एजेंसियों में खलबली मची है।

अलर्ट कर दिया गया

एसपी जीआरपी गोपेश नाथ खन्ना के अनुसार रेलवे की सुरक्षा में लगे जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट जारी कर दिया है। कामाख्या एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के उद्देश्य से विशेष सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर स्क्वॉयड की सेवा को भी विस्तार प्रदान किया गया है।

Posted By: Inextlive