दबिश देकर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा अब फरार तीन साथियों की तलाश


bareilly@inext.co.in

BAREILLY : बारादरी क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर व भाजपा नेता से 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में कैंट पुलिस ने तीन आरोपितों को दबोच लिया. जबकि फरार हुए तीन अन्य बदमाशों की तालाश जारी है. आरोपी पीडि़त के ऑफिस के अंदर तमंचे लेकर घुसे थे और 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था.सीसीटीवी से पकड़े गए दबंग
सुरेश शर्मा नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर व भाजपा नेता लक्ष्मी नारयण राठौर वेडनसडे को अपने लाल फाटक स्थित ऑफिस में बैठे थे. उसी दौरान छह बदमाश उनके ऑफिस में घुस आए. जिसमें कुछ के हाथ में तमंचे थे. उसमें चौबारी गांव का विष्णु सभी का सरगना था. बदमाशों ने बंधक बनाकर उनसे 20 लाख की रंगदारी मांगी गई और नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने के लिए कहकर चले गए थे. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने विष्णु समेत आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. बदमाशों को पकड़ने के लिए अधिकारियों ने सख्ती की जिसके बाद मातहतों ने तलाश शुरू कर दी. देर रात पुलिस ने दबिश देकर विष्णु के साथ संजय नगर के राजू व रोहित को गिरफ्तार कर लिया. जबकि सतीश, रवि समेत तीसरा आरोपित भागने में सफल रहा. पुलिस की माने तो विष्णु पहले भी एक मामले में जेल गया था. जेल में उसकी बदमाशों से मुलाकात हुई तो उसने खुद का गैंग बनाया. पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

Posted By: Radhika Lala