Jamshedpur : आपके घर के किचन में यूज होने वाला डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर अब महंगा हो जाएगा. गवर्नमेंट ने ट्यूजडे को एलपीजी डिस्ट्रीŽयूटर्स का कमीशन 3.46 रुपया बढ़ा दिया है.

डिलीवरी चार्ज को पंद्रह रुपए से बढ़ाकर 16.47 कर दिया
 आपके घर के किचन में यूज होने वाला डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर अब महंगा हो जाएगा। गवर्नमेंट ने ट्यूजडे को एलपीजी डिस्ट्रीŽयूटर्स का कमीशन 3.46 रुपया बढ़ा दिया है। वहीं डिस्ट्रीŽयूटर्स को नन-सŽिसडाइज्ड सिलेंडर्स पर 75 पैसे एडिशनल कमीशन लेने की छूट भी दी गई है। इस प्राइस हाइक के बाद सिटी में अब 14.2 केजी के सŽिसडाइज्ड सिलेंडर का प्राइस 436.96 रुपए हो जाएगा। इस डिसीजन से जहां एलपीजी डिस्ट्रीŽयूटर्स खुश हैं, वहीं कंज्यूमर इसे एक और बर्डन बता रहे हैं।

महंगा हुआ LPG cylinder
एलपीजी कंज्यूमर्स को अब प्रति सिलेंडर 3.46 रुपए ज्यादा देने होंगे। सिलेंडर के रेट में ये बढ़ोत्तरी डिस्ट्रीŽयूटर्स कमीशन बढ़ाए जाने की वजह से हुई है। 14.2 केजी एलपीजी सिलेंडर के लिए पहले डिस्ट्रीŽयूटर को 37.25 रुपए कमिशन के रूप में मिलते थे, जिसमें 22.25 रुपए इस्टैŽिलशमेंट चार्ज और 15 रुपए डिलीवरी चार्ज के रूप में लिए जाते थे। नए रीविजन के बाद अब ये कमिशन बढक़र 40.71 रुपया हो गया है। इसमें इस्टैŽिलशनमेंट चार्ज को बढ़ाकर 24.24 रुपया और डिलीवरी चार्ज को पंद्रह रुपए से बढ़ाकर 16.47 कर दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट के करीब 2 लाख 38 हजार एलपीजी कंज्यूमर्स को भी अब प्रति सिलेंडर अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

5 kg के cylinder पर भी बढ़ा commission
14.2 केजी के सिलेंडर के साथ-साथ अब पांच केजी के सिलेंडर पर भी डिस्ट्रीŽयूटर कमीशन 1.73 रुपए बढ़ाकर 18.63 रुपए से 20.36 रुपया कर दिया गया है। पेट्रोलियम मिनिस्ट्री द्वारा जारी आदेश में सŽिसडाइज्ड रेट पर मिलने वाले 14.2 केजी के सलाना 9 सिलेंडर के बाद मार्केट रेट पर लिए जाने वाले सिलेंडर केलिए डिस्ट्रीŽयूटर्स को 75 पैसे और लेने की छूट दी गई है। वहीं खुद से सिलेंडर कलेक्ट करने पर कंज्यूमर को डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा।

डिस्ट्रीŽयूटर्स के कमीशन को बढ़ाए जाने की बात काफी समय से चल रही थी। नए रेट को आदेश के अनुसार लागू किया जाएगा।
उदय कुमार, एरिया सेल्स मैनेजर, इंडेन

डिस्ट्रीŽयूटर्स के कमीशन को 3.46 रुपए बढ़ाया गया है। आज रात से बढ़ा हुआ रेट लागू हो जाएगा।
राजेश कुमार, एरिया सेल्स मैनेजर, एचपी

 

Posted By: Inextlive