RANCHI: फेस्टिव सीजन खत्म होने के साथ ही लोगों के घर लौटने का सिलसिला जारी है। ऐसे में ट्रेनों में लोगों को पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। लोगों की छुट्टियां खत्म होने के साथ ही किसी की ड्यूटी छूट रही है तो किसी का स्कूल। यह देखते हुए रेलवे ने पहले की तरह ही ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया है, ताकि अधिक से अधिक पैसेंजर्स को ट्रेन में बैठने की जगह मिल जाए। शुक्रवार को 12877 गरीब रथ में दो एक्सट्रा कोच लगाया गया। वहीं एसपीआरओ सुहास लोहकरे ने बताया कि भीड़ काफी है। इसलिए कुछ ट्रेनों में जेनरल कोच भी लगाए जा रहे है। जिससे कि लोग बैठकर अपने घर जा सकेंगे।

पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस री-शिड्यूल

हटिया से शुक्रवार को खुलने वाली 18622 हटिया-पटना पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस को री-शिड्यूल किया गया है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन घंटे लेट रविवार को एक बजे रवाना हुई। एसपीआरओ ने बताया कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे के चार घंटे फ्रेट कॉरिडोर ब्लाक की वजह से ट्रेन देरी से जाएगी। पैसेंजर्स की परेशानी को देखते हुए सूचना जारी की गई है।

Posted By: Inextlive