- राजश्री कॉलेज के खिलाफ वीसी के खिलाफ की कंप्लेन

बरेली: बीएड में एडमिशन के बाद निजी कॉलेजेज ने स्टूडेंट्स से वसूली के फंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। कोई एक्टिविटी के नाम पर तो कोई अन्य फंडा अपना रहा है। इससे परेशान होकर कई स्टूडेंट्स एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ आरयू पहुंचे और वीसी का घेराव किया। उन्होंने ज्ञापन देकर अपनी समस्या रखी। इसके साथ एवीबीपी ने भी कुछ मांगों को वीसी के सामने रखा, जिस पर वीसी ने समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही।

यह रही मांगें

-प्राइवेट कॉलेजेज मनमानी करते हुए स्टूडेंट्स से अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसमें राजश्री कॉलेज में एलएलबी की 120 सीटें हैं लेकिन 145 स्टूडेंट्स से फीस जमा करवा ली है।

-प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली

-बीएलएड के छात्रों से 10 हजार रुपए अधिक वसूले जा रहे हैं, जबकि उनकी रसीद पर पीछे की और मोहर लगाकर दी जा रही है।

-कॉलेजेज एडमिशन के समय दबाब बनाकर 10वीं व 12वीं की ओरिजनल मार्कशीट जमा कर लेते हैं जो कि बिल्कुल गलत है।

-महाविद्यालयों में डीन एवं रजिस्ट्रार का पद नहीं है तो क्यों बैठाया गया।

आंदोलन की दी धमकी

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी अवैध वसूली और मनमानी पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी आरयू की होगी। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री राहुल चौहान, महानगर मंत्री गौरव यादव, योगेश पंडित, मनोज यादव, सचिन सिंह, सपना चौहान, कनुप्रिया रस्तोगी, नेहा मौर्य,कविता, करिश्मा, पवन राजपूत, अंकित यादव, आयुष सिंह, आदर्श पंडित, सौरभ सोनकर, भानु चंद्रा, दिव्यांशु भट्ट और मनमोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

=================

-किसी स्टूडेंट्स से अतिरिक्त फीस नहीं ली जाती है। इसके बाद भी किसी स्टूडेंट्स की शिकायत है तो वह सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है। समस्या होने पर उसका निस्तारण किया जाएगा।

दुष्यंत महेश्वरी, रजिस्ट्रार राजश्री महाविद्यालय

Posted By: Inextlive